भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित दो साथियों को बंधक बनाकर पीटा,मुर्गा भी बनाया,पिछोर थाने का मामला।

भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित दो साथियों को बंधक बनाकर पीटा,मुर्गा भी बनाया,पिछोर थाने का मामला।

पिछोर/शिवपुरी….पिछोर विधानसभा क्षेत्र के बिरौली गांव में खनियाधाना के मंडल अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगो ने हमे बंधक बनाकर आधा घंटे तक पीटा और मुर्गा भी बनाया। पिछोर थाने में 3 नाजद और 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है ।
जानकारी के अनुसार खनियाधाना मंडल के अध्यक्ष विवेक यादव (33)पुत्र प्रकाश चंद यादव ने जितेंद्र यादव और रमाकांत पाठक के साथ रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है । विवेक यादव का कहना है कि 11 नवंबर की दोपहर जितेंद्र और रमाकांत के साथ करैरा जबराहे थे । जैसे ही हम ग्राम बिरौली में छबैल सिंह के घर के आगे पहुंचेतो वहां कल्लू चौहान, विशाल भट्ट और छबैल सिंह ने बाइक से हमारा रास्ता रोक लिया ।इसी दौरान 6 अन्य अज्ञात लोग भी आ गए। और जबर्रजस्ती हमारी गाड़ी का गेट खुलवाया । छबैल सिंह ने मेरी कॉलर पकड़कर मुझे बाहर खींच लिया । और मुझे और मेरे साथी जितेंद्र और रमाकांत को आधा घंटे तक लात घुसों और डंडों से पीटा। इसके बाद उन्हों हमें मुर्गा बना दिया । इसके बाद वहां गांव की महिलाएं आ गई। और हमे ऐसे मुर्गा बने देख उन्होंने आपत्ति जताई । इन लोगों ने उन महिलाओं को वहां से जाने के लिए कहा लेकिन महिलाएं बोली जब इन्हें छोड़ दोगे तब वे वहां से जाएंगी । तो उन लोगों ने हमे छोड़ दिया।पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ भा द स की धारा 141,149,342,323 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें