भाजपा प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप हुई एफ आई आर

भाजपा प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप हुई एफ आई आर

पिछोर/शिवपुरी….पिछोर के करारखेड़ा गांव की घटना के भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध हुआ है। एफएसटी प्रभारी की तरफ से पिछोर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफएसटी-1 प्रभारी अरविंद कुमार तिवारी ने पिछोर थाने में लिखित आवेदन दिया है कि 12 नवंबर को प्रत्याशी प्रीतम लोधी ने थार गाड़ी क्रमांक एमपी08 सीबी3723, बोलेरो क्रमांक एमपी33 सी2596, एमपी06सीबी 1416, एमपी33सी8920, नेक्सोन क्रमांक एमपी04ईडी4237 एवं सफारी क्रमांक एमपी07 सीडी43 चुनाव प्रचार एवं जनसंपर्क में इस्तेमाल
किया गया। जांच में पाया गया है कि बिना सक्षम परमिशन के गाड़ियों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए किया गया। साथ ही बिना अनुमति के 50 बाइक एवं 25-30 गाड़ियों से सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम करारखेड़ा में जनसंकल्प रैली निकाली गई। इससे स्पष्ट है कि बीजेपी प्रत्याशी द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए जनप्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन किया है। पुलिस ने भादंसं की धारा 188 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध
किया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें