मुख्यमंत्री भाषण देते रहे और राठखेड़ा आंसू पोंछ रहे थे आज पोहरी पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा के समर्थन में की आम सभा

मुख्यमंत्री भाषण देते रहे और राठखेड़ा आंसू पोंछ रहे थे

आज पोहरी पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा के समर्थन में की आम सभा


पोहरी…मध्य प्रदेश में संपन्न होने जा रहे आम चुनाव में मुख्यमंत्री लगातार सभाएं कर रहे हैं और अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने के लिए जनता से अपील भी कर रहे हैं इसी कार्यक्रम के तहत आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पोहरी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे जहां पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए लोगों से भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की है । मुख्यमंत्री की इस सभा के बाद पोहरी में माहौल बदलते हुए देखा जा रहा है। मंत्री सुरेश राठखेड़ा जो अब तक काफी पीछे चल रहे थे आज इस सभा के बाद माहौल में एका एक परिवर्तन होने लगा है। क्षेत्र में चर्चा है कि सुरेश राठखेड़ा फिर से फाइट में नजर आने लगे हैं। वहीं कांग्रेस के कैलाश कुशवाहा और बसपा के प्रद्युमन वर्मा भी अपनी-अपनी पूरी ताकत चुनाव में झोंक रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री की इस सभा के बाद और सिंधिया जी के लगातार पोहरी में जनसंपर्क के चलते मंत्री सुरेश राठखेड़ा की स्थिति में सुधार होता जा रहा है। और यहां पर ऊंट किस करवट बैठेगा अभी यह कहना जल्दबाजी होगी लेकिन आज की सभा के बाद क्षेत्र में एंटी इनकम बैंसी और आपसी मतभेदों को दूर किए जाने की खबरें निकलकर सामने आ रही है। पोहरी में भाजपा का संगठन एकजुट होकर सुरेश राठखेड़ा को जिताने में लग गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें