वेतन न मिलने से फीकी हुई सफाईकर्मियों की दीवाली, हक के लिए शुरू की हड़ताल

वेतन न मिलने से फीकी हुई सफाईकर्मियों
की दीवाली, हक के लिए शुरू की हड़ताल

शिवपुरी… दीवाली का त्योहार शुरू हो चुका है, लेकिन अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों की दीवाली फीकी रह रही है। इसका कारण है कि उन्हें पिछले तीन महीने से वेतन ही नहीं मिला है। नाराज कर्मचारियों ने शुक्रवार को हड़ताल कर दी जिससे अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमरा गई आउटसोर्स कर्मचारी के अरुण वाल्मीकि ने बताया कि त्योहार का समय है पिछले तीन माह से उन्हें वेतन नहीं मिल सका है ऐसी स्थिति में आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। दीपावली का त्योहार कैसे मनाएं इसके लिए वह और उसका परिवार चिंतित इसी के चलते आज शुक्रवार से लगभग 50 से 55 सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। जब तक उन्हें वेतन नहीं मिल जाता तब तक वे अपनी हड़ताल जारी रखेंगे। आउटसोर्स कंपनी के सुपरवाइजर बलराम का कहना है कि सीएस ऑफिस में पिछले तीन माह से आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों के वेतन की फाइल अटकी पड़ी हुई है इसके चलते सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल सका है। इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन बीएल यादव का कहना है कि जीवन मित्रा एजेंसी द्वारा सितंबर माह का महज बिल दिया गया है वह भी प्रक्रिया में है। जल्द ही भुगतान एजेंसी को किया जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें