व्यय रजिस्टर निरीक्षण में उपस्थित नहीं होने पर नोटिस

व्यय रजिस्टर निरीक्षण में उपस्थित नहीं होने पर नोटिस

शिवपुरी… व्यय प्रेक्षक प्रमोद कुमार वर्मा ने अभ्यर्थियों के व्यय लेखा का निरीक्षण किया। द्वितीय निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 25 शिवपुरी के रिटर्निंग ऑफिसर ने आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के अभ्यर्थी सतेंद्र करैया तथा निर्दलीय अभ्यर्थी यशवंत सिंह यादव (चंदावनी) के व्यय रजिस्टर के निरीक्षण के लिए उपस्थित नहीं होने पर नोटिस जारी किया है।
विधानसभा क्षेत्र 25 शिवपुरी के रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि संबंधित अभ्यर्थी द्वारा निर्धारित तिथि तक अपना दैनिक निर्वाचन व्यय रजिस्टर मय संबंधित दस्तावेज स्वयं अथवा अपने निर्वाचन एजेण्ट के माध्यम से विधिवत रूप से प्रस्तुत करना होता है। अभ्यर्थी को जारी रोस्टर के अनुसार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय निरीक्षण को उपस्थित रहने को कहा गया है। यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा व्यय लेखा निरीक्षण में प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171 झ के अधीन सक्षम न्यायालय में प्रकरण दर्ज किया जायेगा। यदि नोटिस जारी होने के 03 दिनों के बाद भी दैनिक निर्वाचन व्यय रजिस्टर प्रस्तुत करने में असफल रहते हैं तो निर्वाचन कार्य हेतु वाहनों, कार्यालय आदि की जारी अनुमतियाँ निरस्त कर दी जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें