सचिव के वित्तीय अधिकार छीने, अब वेतन से 3 लाख रु. की वसूली होगी पोहरी जनपद क्षेत्र के अतवेई का मामला

सचिव के वित्तीय अधिकार छीने, अब
वेतन से 3 लाख रु. की वसूली होगी
सरपंच ने अपने हिस्से के 2.93 लाख जमा कराए पोहरी की ग्राम पंचायत अतवेई में घटिया निर्माण कराया था

शिवपुरी…जिले की ग्राम पंचायत अतवेई में 13
साल पहले घटिया निर्माण कार्य कराने पर जिला पंचायत सीईओ ने वसूली के आदेश दिए थे। लेकिन पंचायत सचिव ने वसूली की राशि जमा नहीं कराई। इसलिए जिपं सीईओ उमराव मरावी ने सचिव के वित्तीय अधिकारी छीन लिए हैं। यही नहीं अब 3 लाख रुपए की राशि
सचिव लालूराम वर्मा के वेतन से वसूली जाएगी।
जानकारी के मुताबिक ग्राम
पंचायत अतेवई में तत्कालीन सचिव सेवाखेड़ी) और तत्कालीन सरपंच
शिमला धाकड़ द्वारा साल 2010-11 बी जी आर एफ योजना से 4 लाख रुपए की लागत से आंगनवाड़ी भवन और 2 लाख रुपए की कीमत से शमशान घाट चबूतरा और टीन शेड का निर्माण कार्य करवाया था ।। तब दोनों निर्माण कार्य मूल्यांकन योग्य नहीं पाए गए। इसलिए पोहरी जनपद सी ई ओ ने जिला पंचायत कार्यालय को प्रतिवेदन भेजा । जिला पंचायत कार्यालय मप्र राज्य पंचायत अधिनियम के तहत धारा 92 के तहत वसूली का आदेश जारी किया ।

सरपंच ने अपने हिस्से के 2लाख 93 हजार जमा कराए
तत्कालीन सरपंच ने वसूली का आदेश निकला तो अपने हिस्से के 2 लाख
93 हजार 500 रुपए जमा करा दिए। फिर भी सरपंच पर 6500 रुपए शेष
रह गए। सचिव लालूराम मर्वा ने अपने हिस्से की वसूली राशि 3 लाख
रुपए जमा नहीं कराए। लगातार नोटिस जारी करने के बाद भी सचिव ने
ध्यान नहीं दिया। इसलिए जिपं सीईओ उमराव मरावी ने 7 नवंबर 2023
को तत्कालीन सचिव अतवेई के वर्तमान में सेवाखड़ी पंचायत के वित्तीय
अधिकार छीन लिए हैं। जनपद सीईओ पोहरी को आदेश दिया है कि 3
लाख रुपए की राशि सचिव लालूराम वर्मा की वेतन से किश्तों में वसूली
जाए और इसकी सूचना जिला पंचायत कार्यालय में दें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें