वोट करने से चंद घंटे पहले 89 वर्षीय पति की मौत, बुजुर्ग पत्नी ने फिर भी निभाया मतदान का फर्ज

वोट करने से चंद घंटे पहले 89 वर्षीय पति की मौत,
बुजुर्ग पत्नी ने फिर भी निभाया मतदान का फर्ज

शिवपुरी…शिवपुरी वोट करने से कुछ घंटे पहले 89 साल के पति नरेंद्र कुमार शर्मा सेवानिवृत्त उपसंचालक कृषि विभाग का निधन हो गया। लेकिन पत्नी शकुंतला देवी (87 वर्ष) ने अपना फर्ज निभाते हुए घर से वोट किया। शिवपुरी विधानसभा
के आरओ एसडीम अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार-गुरुवार को 80 से ज्यादा उम्र और दिव्यांग मतदाताओं के घर मतदान टीम ने पहुंचकर वोटिंग कराई। गुरुवार को मतदान टीम सिद्धेश्वर कॉलोनी में रहने वाले कृषि विभाग के सेवानिवृत्त अफसर शर्मा के यहां पहुंची तो पता चला कि कुछ घंटे पहले ही उनका देहांत हुआ है। परिजन अंतिम संस्कार कर लौटे ही हैं। टीम ने शकुंतला देवी से अपील की तो वे अपने फर्ज से
पीछे नहीं हटी। पति की अंतिम इच्छा यही थी…. शकुंतला देवी का कहना था कि हर बार हम पति-पत्नी साथ में वोट डालने जाते थे। इस बार भी घर पर साथ ही मतदान करने वाले थे, लेकिन ईश्वर को यह मंजूर नहीं था। उन्होंने अपने पति की अंतिम इच्छा मानते हुए वोट डाला।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें