भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया आमजन को संबोधित,बोले अगर कांग्रेस आ गई तो लाडली बहना योजना बंद हो जाएगी

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया आमजन को संबोधित,बोले अगर कांग्रेस आ गई तो लाडली बहना योजना बंद हो जाएगी

शिवपुरी..मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी के माधव चौक चौराहे पर भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन के समर्थन में आम को संबोधित किया। कर वोट मांगने की अपील की। लाडली बहना योजना पर शिवराज सिंह बोले काग्रेंस आई तो लाडली बहना योजना बन्द कर देगी। केपी सिंह को लेकर बोले जिन्होंने पिछोर में कुछ नही किया वो बोल रहे हैं कि हम शिवपुरी में विकास करेगें ।वो शिवपुरी में आकर बस गऐ।। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहां जो बहने छूट गई है जिनके खाते में पैसा नहीं आ रहा सरकार बनते ही उन्हें योजना से जोड़ दिया जाएगा और एक परिवर्तन और किया जा रहा है जो 21 साल से ऊपर की बेटियां हैं। उनको भी मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना में जोड़ा जाएगा। कमलनाथ ने सरकार में आते ही संबल योजना बन्द कर दी थी। कन्या विवाह बन्द कर दिया थी। तीर्थ यात्रा योजना बंद कर दी थी। शायद इन्हीं पाप के कारण काग्रेंस चली गई। और मामा फिर से लौट कर आ गया। और मैंने बनते ही फिर से तीर्थ यात्रा चालू कर दी अब ट्रेन से ही नहीं हवाई जहाज से भी तीर्थ यात्रा कराऊंगा। कांग्रेस भूल कर भी आएगी नहीं और आ गई तो सबसे पहले लाडली बहन योजना बंद करेगी। में निवेदन करने आया हु कांग्रेस के सत्ता में आने के टिकट का ताला लगा दो।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अमर्यादित बात करते है। बहनों और बेटियों के बारे में। नीतीश कुमार को एक भी दिन कुर्सी पर रहने का हक नही है। यह देश मां बहनों बेटियों का अपमान कभी सहन नहीं कर सकता। एक द्रोपती के अपमान पर महाभारत हो गया था जिन्होंने बहना और बेटियों का अपमान किया था। जिन्होंने मा बहन और बेटियों का अपमान किया है हिंदुस्तान इन्हें छोड़ेगा नहीं पर काग्रेंस बेशर्मी के साथ नितीश कुमार के साथ खडी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें