मतदान केन्दों पर चुनावी व्यवस्थाओं हेतु डॉ केशव सिंह सगर (सी.एम.ओ.) ने ली नपा कर्मिओं की बैठक

मतदान केन्दों पर चुनावी व्यवस्थाओं हेतु डॉ केशव सिंह सगर (सी.एम.ओ.) ने ली नपा कर्मिओं की बैठक


शिवपुरी…मतदान केन्दों पर होने वाली परेशानियों का निराकरण समय पर करने के दिये निर्देश
शिवपुरी । आज नगर पालिका सी.एम.ओ. डॉक्टर केशव सिंह सगर ने नगर पलिका परिषद के सभी अधिकारी एवं कर्मचारिओं की बैठक स्थानीय फिजिकल कॉलेज मे ली जिसमे नगरीय निकाय क्षेत्रांतर्गत आने वाले सभी पोलिंग बूथों पर व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिये गये जिसमें बताया गया की सभी केन्द्रों पर साफ-सफाई, बिजली, टेंट एवं जल व्यवस्था को समय सीमा के पूर्व ही कराने को कहा एवं सभी कर्मचारिओं को मतदान केन्दों पर कार्य के दौरान आने वाली परेशानियों से निपटने हेतु भी अपने अनुभवों से अवगत कराया । बैठक में कर्मचारिओं के द्वारा अपने-अपने सवाल भी नपा सी.एम.ओ. डॉक्टर केशव सिंह सगर से किये गये जिनके जवाव स्वरूप निराकरण भी बताये। बैठक में नपा कार्य पालन यंत्री, कार्यालय अधीक्षक ,सहायक यंत्री ,उप यंत्री, आर आई, एस आई एवं समस्त नपा अधिकारी कर्मचारी एवं पम्प ऑपरेटर उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें