पुलिस थाना कोलारस द्वारा बङी मात्रा में अवैध शराब जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार ।

पुलिस थाना कोलारस द्वारा बङी मात्रा में अवैध शराब जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार ।

शिवपुरी…पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह भदौरिया के द्वारा जिले में अवैध शराब की रोकथाम करने हेतु चलाये जा रहा है जिसके तहत क्षेत्र मे अवैध गतिविधियों अवैध शराब जुआ सट्टा आदि पर अंकुश लगाने के लिये अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपरनाने के आदेश दिये गये हैं । अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. अनुभाग कोलारस के मार्गदर्शन मे दिनांक:- 05.11.2023 को दौराने ईलाका गस्त के मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जोगेन्दर सिंह सिख निवासी कनावदा का अपने मकान के सामने दो बडी प्लास्टिक की नीले से रंग की केनों में हाथ भट्टी की कच्ची शराब अवैध रुप से कहीं ले जाने के लिये साधन के इन्तजार में खडा है । मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराह फोर्स को साथ लेकर मुखबिर के बताये ग्राम कनावदा जोगेन्दर सिंह सिख के मकान के सामने पहुंचे तो एक व्यक्ति दो नीले रंग की प्लास्टिक की कैने रखे खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह फोर्स व साक्षियों की मदद से घेरकर पकडा नाम पता पूछने पर अपना नाम जोगेन्दर पुत्र पूरनसिंह सिख उम्र 42 साल नि. कनावदा का होना बताया । कट्टियों के ढक्कन खोलकर देखा तो कट्टियों में तरल पदार्थ भरा था जिसे सूंघकर व चखकर देखा तो कट्टियों में से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब भरी होना पाई गई। जोगेन्दर सिख से शराब रखने व बेचने संबंधी लायसेंस मांगा जिसने न होना बताया। जिससे दोनों कट्टियों में करीब 30-30 ली. कुल 60 ली. हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती करीब 6000 रु. की जब्त की गई एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इस कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, उनि. रामराजा तिवारी, प्र.आर. 394 विशाल सिंह, आर. 1053 नरेन्द्र शर्मा, आर. 925 बलवीर सिंह की विशेष भूमिका रही ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें