इल्ली की दवाई पीने से युवक की मौत, थाना बदरवास का मामला

इल्ली की दवाई पीने से युवक की मौत, थाना बदरवास का मामला

शिवपुरी..बदरवास थाने के अंतर्गत आने वाले विजरावन पंचायत के टेकरी पूरा गांव में युवक ने अपने परिवार के सामने इल्ली की दवाई का सेवन कर लिया। युवक के परिजन उसे सीधे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई ।

जानकारी के अनुसार तेकरीपुरा गांव में रहने वाले भारत आदिवासी पुत्र सिरनाम आदिवासी ने अपने घर पर फसल में इल्ली मारने की दवाई का सेवन कर लिया । जिस वक्त भारत में दवाई पी थी उस समय उसकी बीबी और बच्ची घर पर ही थे । तत्काल में उसे परिजन जिला अस्पताल लेकर आए । जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई । भारत सिंह की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है ।अस्पताल चौकी ने मर्ग कायम कर संबंधित थाने को सूचना दे दी है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें