सिंधिया की सभा के लिए कचरे की आग से बगल वाले खेत का सामान जला,किसान ने देवेंद्र जैन के खिलाफ थाने में दिया शिकायती आवेदन

सिंधिया की सभा के लिए कचरे की आग से बगल वाले खेत का सामान जला,किसान ने देवेंद्र जैन के खिलाफ थाने में दिया शिकायती आवेदन

शिवपुरी…
सिंधिया की एक चुनावी सभा के लिए खेत साफ करते समय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कचरे में लगाई गई। आग से एक पड़ोसी के खेत में आग
लग गई। इस आगजनी में किसान की करीब दो सौ फीट लेजम जलने के साथ अन्य नुकसान हुआ है। किसान के अनुसार जब उसने देवेंद्र जैन से संपर्क करने का प्रयास किया तो उनके स्वजन ने उल्टा किसान को ही लताड़ लगाते हुए पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद पीड़ित किसान ने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन के खिलाफ थाने में शिकायत की है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि तीन नवंबर को राज्य सभा सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी दौरे पर थे। इस दौरे के दौरान सांसद
ज्योतिरादित्य सिंधिया को निर्धारित कार्यक्रम के तहत शिवपुरी विधानसभा प्रत्याशी देवेंद्र जैन के समर्थन में एक चुनावी सभा प्रस्तावित थी। इसी के चलते चुनावी सभा के लिए ग्राम सिरसौद में थाने के पीछे भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र जैन द्वारा अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से एक खेत की सफाई करवाई जा रही
थी। सफाई के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा खेत में कचरे में आग लगाई गई। इस आग की चपेट
में पड़ोसी राजकुमार पुत्र रामस्वरूप शर्मा का खेत भी आ गया। इससे खेत में करीब 200 फीट पानी का पाइप व केबल जल गई जिससे किसान का करीब दस हजार रुपये का नुकसान हो गया। मामले की शिकायत राजकुमार शर्मा द्वारा थाने में
दर्ज कराई गई है कि संबंधित के खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसके नुकसान की भरपाई करवाई जाए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें