बिना नाम लिए केपी का महल पर तंज बोले, कोई कोरोना के कारण मैदान छोड़ गया, तो कोई जिंदाबाद कराने के चक्कर में लोकसभा में हारा

बिना नाम लिए केपी का महल पर तंज बोले, कोई कोरोना के कारण मैदान छोड़ गया, तो कोई जिंदाबाद कराने के चक्कर में लोकसभा में हारा

मैं ये जिंदाबाद का कल्चर बदलने आया हूं, अब जिंदाबाद करना भूल जाओ,जिंदाबाद के चक्कर में कांग्रेस की दुर्दशा हो गई
देखें वीडियो👇👇👇

शिवपुरी…कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने चुनाव का जिम्मा बखूबी खुद ही निभा रहे है । कांग्रेस के केपी सिंह आज पहली बार महल के खिलाफ खुलकर बोले । आपको बता दे कि भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों का चुनाव धीरे धीरे जोर पकड़ता जा रहा है। यहां से भाजपा की तरफ से देवेंद्र जैन तो कांग्रेस की तरफ से के पी सिंह चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया गया है। एक तरफ भाजपा वाले केपी सिंह को दबंग बताकर लोगों में भय फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।दूसरे तरफ केपी सिंह अपने समर्थको को बार बार समझा रहे हैं की यहां जो कुछ पहले होता आया है अब ऐसा कुछ नहीं चलेगा। दरअसल कल केपी सिंह शिवपुरी की एक कॉलोनी में भाषण दे रहे थे इस दौरान उन्होंने यशोधरा राजे सिंधिया का नाम न लेते हुए इशारा किया कि कुछ लोग कोरोना के कारण मैदान छोड़ के भाग गए। हालांकि इसको संभालने के लिए उन्होंने फिर कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना की वजह से हमने बहुत कुछ खोया है। इसके आगे बोलते उन्होंने युवक कांग्रेस के युवाओं को समझाइस देते हुए कहा कि अब ये जिंदाबाद करना बंद कर दो। इस जिंदाबाद के चक्कर में कांग्रेस की दुर्दशा हो गई। शिखर से शून्य की तरफ आ हुए। जिंदाबाद के कारण हम लोक सभा का चुनाव हार गए लेकिन मेरी पिछोर की जनता ने हर लहर मे साथ दिया है। मोदी लहर में जब सब जगह से हारे तब पिछोर की जनता ने लोक सभा में जिताया । पार्टी के आदेश पर मैं इस जनता को छोड़ कर आया हूं जो मुझे 30 साल से जीता रही है। इसलिए अगर मैं यहां आया हूं तो जिंदाबाद सुनने नही आया ।मैं यहां जनता की सेवा करने आया हूं और अब ये जिंदाबाद की परिपाटी बदलनी होगी अन्यथा मेरे यहां आने का कोई मतलब नहीं निकलेगा। हालांकि अपने भाषण के दौरान उन्होंने एक बार भी यशोधरा राजे और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम नहीं लिया। लेकिन इस चुनाव में इशारों ही इशारों में वे सब कुछ बोल रहे हैं। क्योंकि उन्हें सिंधिया परिवार के विरुद्ध ही यहां से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा गया था। परंतु कोरोना के चलते स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर यशोधरा मैदान छोड़ कर चली गईं। और सिंधिया जी भी शिवपुरी से चुनाव नहीं लडे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें