कक्काजू बोले मैं फक्कड़ हूं, लालच नहीं देता,लेकिन कोई दूसरा लक्ष्मी देने आए तो सम्मान से रख लेना

कक्काजू बोले मैं फक्कड़ हूं, लालच नहीं देता,लेकिन कोई दूसरा लक्ष्मी देने आए तो सम्मान से रख लेना

फक्कड़ कॉलोनी में प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने उपस्थित लोगों से कहा
देखें वीडियो👇👇👇

शिवपुरी
चुनाव का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है जैसे वैसे प्रत्याशियों का एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप का मामला बढ़ता जा रहा है । अभी कुछ दिन पहले ही भाजपा प्रत्यासी देवेंद्र जैन ने कांग्रेस प्रत्याशी के पी सिंह के दबंग छवि के बैनर पोस्टरों को शहर में लगाकर लोगों को डर और भय से मुक्ति दिलाने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की थी। उस पर पलट बार करते हुए बीघा दिवस कांग्रेस प्रत्याशी ने शहर की फक्कड़ कॉलोनी में रात्रि के समय स्थानीय कॉलोनी वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सौभाग्य है दिवाली इस बार चुनाव के बीच में ही पढ़ रही है। दिवाली पर या दिवाली के बाद आप लोगों को कोई लक्ष्मी जी देने के लिए आएगा आप उसे वापस मत जाने देना जो मिले सम्मान से रख लेना। लेकिन मैं इस मामले में बिल्कुल फक्कड़ हूं । चुनाव में कुछ लालच नहीं देता । लेकिन मैं फक्कड़ कॉलोनी को व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी लेता हूं ।

देवेंद्र जैन द्वारा केपी सिंह की दबंग छवि बताकर लोगों को भय और डर से मुक्ति दिलाने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील के बदले कांग्रेस के केपी सिंह ने देवेंद्र जैन का नाम ना लेते हुए पलटवार करते हुए कहा कि लोग चुनाव में थोड़ा सा लालच देकर क्षेत्र के विकास के 5 साल बर्बाद कर देते हैं । परंतु मेरा काम दूसरे तरीके का है मैं लोगों के वोट के आशीर्वाद को प्राप्त कर उनकी और उनके क्षेत्र की जुड़ी समस्याओं को जड़ से खत्म करने पर काम करता हूं। इसलिए आपको कोई कुछ दे तो उसे जरूर रख ले लेकिन चुनाव के वक्त याद रखें कि थोड़े से लालच में हमें अपने 5 साल बर्बाद नहीं करना है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें