शिवपुरी,पोहरी और पिछोर में कौन कौन से प्रत्याशी है जानिए

शिवपुरी,पोहरी और पिछोर में कौन कौन से प्रत्याशी है जानिए

शिवपुरी… कल विधानसभा निर्वाचन को लेकर अपने फार्म खींचने की आखिरी तारीक थी। इसी बीच आज फाइनल हो गया कि कौन कौन उम्मीदवार मैदान में बचे है। शिवपुरी विधानसभा की बात करें तो शिवपुरी विधानसभा में अब 12 प्रत्याशी मैदान में बचे है। जिसमें बीएसपी से कल्ली गुर्जर,भाजपा से देवेन्द्र कुमार जैन पत्तेबाले,कांग्रेस से केपी सिंह कक्काजू,परिव​र्तन पार्टी आॅफ इंडिया से परमा राठौर,राष्ट्र निर्माण पार्टी से घनश्याम शर्मा,आजाद समाज पार्टी से सतेन्द्र करैया,निर्दलीय अमन सोनी,मनोज सूर्यवंशी,यशवंत सिंह यादव,वियज बाथम,हजारी लाल कोटिया मैदान में है।

यह है पोहरी विधानसभा में मैदान में
अब बात करें पोहरी विधानसभा की तो ​पोहरी विधानसभा में कांग्रेस से कैलाश कुशवाह,बहुजन समाज पार्टी से प्रद्दुम्मन वर्मा, भाजपा से सुरेश धाकड राठखैडा, बहुजन मुक्त पार्टी से विनोद कुमार, आजाद समाज पार्टी से सिद्दम सिंह खैमरिया,निर्दलीय कल्याण कुशवाह,कैलाश नारायाण परिहार,गिर्राज,नरेश धाकड,बाबूलाल जाटव,वृजेश जाटव धर्मेन्द्र धेंगर,रामेश्वर वर्मा,सतेन्द्र धाकड, हाकिम सिंह वर्मा मैदान में है।

पिछोर विधानसभा
​इसके साथ ही पिछोर विधानसभा में अरविंद सिंह लोधी कांग्रेस,प्रीतम सिंह लोधी, बहुजन समाज पार्टी से संत सिंह आदिवासी,डीएस चौहान एडवोकेट जनअधिकार पार्टी, जनता दल यूनियन चंद्रपाल सिंह यादव,समाज बादी पार्टी से राजीव यादव,राष्ट्रीय समाज पक्ष रामसिंह पाल,निर्दलीय दाउ अमर सिंह,अरविंद लोधी,कृष्णपाल सिंह चौहान, जसरथ जाटव,द्धारिका प्रसाद यादव,महेश डोंगर,राकेश लोधी संतोष कुमार शर्मा,सोवरन सिंह बुंदेला मैदान में है।

Advertisement

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें