10 दिन से फूटी लाइन नहीं सुधरवा पाई नगरपालिका ,ज्यादा फटने से घरों में घुसा पानी ,हुआ नुकसान

10 दिन से फूटी लाइन नहीं सुधरवा पाई नगरपालिका ,ज्यादा फटने से घरों में घुसा पानी ,हुआ नुकसान

देखें वीडियो…👇👇

शिवपुरी…12 साल से उपर सिंध से पानी लाने की कवायद नगरपालिका कर रही है लेकिन आज भी जो भ्रष्टचार की लाइन डाली गई है । वो जगह जगह फूट रही है शहर आज भी पानी पीने के लिए तरस रहा है । महीने में जैसे तैसे करके चार पांच दिन ही पानी आ पाता है । लेकिन अभी भी इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं हैं । शहर में सिंध जलावर्धन परियोजना की पाइपलाइन एक बार फिर से फूट गई है। जिससे लोगों के घरों में पानी भर गया। दरअसल प्यासे कंठो की प्यास बुझाने वाली इस योजना में जमकर भ्रष्टाचार हुआ हैं। दोशियान ने दोनों हाथों से जमकर माल लूटा है और जिम्मेदारो को दोनों हाथों से माल दिया। अब यह भ्रष्टाचार स्वयं सडक फाड कर बहार निकल रहा है।
जानकारी के अनुसार करवा चौथ के दिन नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 तुलसी नगर में
सिंध जल आवर्धन की जीआरपी पाईप लाईन फट गई। प्रेशर ईतना था कि पाईप लाईन के पानी ने सडक को फाड दिया। ये पानी लोगों के घरों में भर गया। यहां के रहवासी एडवोकेट राधा बल्लभ शर्मा ने बताया कि यह पाइप लाइन पिछले 10 दिनों से टूटी पड़ी हुई थी । जिसकी सूचना भी नगर पालिका को दी गई लेकिन उसके बाद भी जिम्मेदारों ने इस और ध्यान नहीं दिया आज जैसे ही सप्लाई चालू की गई पानी सड़क को फाड़ कर लोगों के घरों में घुस गया। घरों में पानी घुसने के कारण लोगों का भारी मात्रा में नुकसान हुआ है किसी की टाइल्स उखड़ गई तो किसी के घर में घुटने तक पानी भर गया । त्यौहार के दिन भी लोगों को नगर पालिका की लापरवाही की वजह से परेशानियां उठानी पड़ रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें