बीच शहर में पानी की समस्या के कारण वार्ड क्रमांक 16 के वासियों ने किया चुनाव का वहिष्कार

बीच शहर में पानी की समस्या के कारण वार्ड क्रमांक 16 के वासियों ने किया चुनाव का वहिष्कार

शिवपुरी…करोड़ों रुपए की जल आवर्धन योजना में फूंकने के बाद भी शहर वासी पानी के लिए तरस रहे है । आज भी उन्हें जगलों की तरह गड्डे खोदकर पानी पीने को विवश होना पड़ रहा है । ऐसा ही मामला शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 16 के लुधावली स्थित जगह आया है ।यहां
लगभग 50 परिवारों ने इन वार चुनाव में वोट न डालने का फैसला लेते हुए चुनाव का वहिष्कार कर दिया है। इसके लिए उन्होंने अपनी कालोनी में चुनाव वहिष्कार के बैनर भी लगा दिए है।
रहवासियों का आरोप है कि इस क्षेत्र में पिछले 8 सालों से रहने के बावजूद नगर पालिका की अनदेखी के चलते उन्हें बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है। ढेरों शिकायतों के बाद भी उनकी कोई
सुनवाई नहीं हुई है। रहवासियों का कहना है कि लगभग 50 परिवार पिछले आठ सालों मगरौरा कालोनी में रह रहे है नगर पालिका के चुनाव में आधे परिवार वार्ड
क्रमांक 16 में वोट डालते है और आधे परिवार वार्ड 17 में वोट डालते आ रहे है। चुनाव के समय समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन वार्ड पार्षद द्वारा दिया गया था लेकिन चुनाव बीत जाने के वाद न ही 16 के पार्षद ने सुध ल और न ही 17 वार्ड के पार्षद पूछने के लिए आया। पिछले आठ सालों से इस कालोनी में न ही बिजली की व्यवस्था की गई और न ही सड़क और पानी की। पिछले आठ सालों से मगरौरा कालोनी के 50 परिवार रिफ्यूजी जैसा जीवन जीने को मजबूर है।

गड्डे खोदकर पानी पीने को मजबूर रहवासी
बता दें मगरौरा कालोनी के रहने वाले वाशिंदों ने करीब चार से पांच जमीन में 7 से 10 फ़ीट गहरे मिट्टी के गड्डो को खोद कर रखा है जिसमें निकलने वाले पानी का उपयोग कर रहवासी अपना गुजारा कर रहे हैं। बताया गया है कि
कुछ दूर एक नरिया (नाला) बहता है इसके चलते जमीन से पानी रिसकर इन खोदे गए गड्डो
में भर जाता है। रहवासियों का कहना है कि इन गड्डो के सूख जाने के बाद उन्हें पानी भरने एक किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इसके अतिरिक्त उन्हें पानी के टेंकरों के भरोसे रहना पड़ता है।

वार्ड 16 के रहवासियों ने बताया की अब तो घर उजड़ने की नौबत आ गई है कॉलोनाइजर ने न तो पूरी रजिस्ट्री करवाई और न ही नामांकन हो रहे है । न बिजली मिल रही है और न ही पानी की व्यवस्था हो पा रही है । बल्कि फॉरेस्ट में जमीन आने से अब रजिस्ट्रीयों पर रोक अलग लग गई है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें