शिवपुरी व पिछोर से केपी सिंह नाम के दो निर्दलीय प्रत्याशी प्रीतम नाम के भी दो उम्मीदवार

शिवपुरी व पिछोर से केपी सिंह नाम के दो निर्दलीय प्रत्याशी प्रीतम नाम के भी दो उम्मीदवार
जानिए पांचों विधानसभा सीटों पर नामांकन की स्थिति
शिवपुरी….जिले में पांचो विधानसभा सीटों पर सोमवार को आखिरी दिन सबसे ज्यादा नामांकन दाखिल हुए। शिवपुरी विधानसभा सीट पर केपी सिंह नाम के दो निर्दलीय के फॉर्म भी भर गए हैं पिछोर में ही कांग्रेस प्रत्याशी के नाम व गांव से ही एक निर्दल प्रत्याशी नामांकन भरा है पिछोर से प्रीतम नाम के दो उम्मीदवार हो गए हैं दरअसल चुनाव में एक जैसे नाम के दूसरे प्रत्याशी खड़ा करके मतदाताओं को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है आपको बता दें कि जिले में कल 97 नामांकन भरे गए हैं जिसमें सबसे ज्यादा 47 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है शिवपुरी में पोहरी सीट से भाजपा प्रत्याशियों के तीन-तीन नामांकन दाखिल हो गए हैं करेरा शिवपुरी पोहरी कोलारस से कांग्रेस प्रत्याशियों के दो दो नामांकन भरे गए हैं शिवपुरी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर 23 साल के युवक के पी सिंह कक्का जू ने फार्म भरा है। जबकि पिछोर सीट से केपी सिंह नाम के 39 साल के प्रत्याशी ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है शिवपुरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह मैदान में है वहीं पिछोर सीट से इस बार मुहरीकला गांव के जनपद अध्यक्ष पति अरविंद लोधी को कांग्रेस से टिकट दिया गया है । पिछोर सीट से मुहारीकला गांव के ही अरविंद लोधी नाम के 29 साल के दूसरे प्रत्याशी ने निर्दलीय फॉर्म भरा है दोहरे नाम के प्रत्याशियों की वजह से संबंधित वोट प्रभावित होने की संभावना रहती है

शिवपुरी सीट..

शिवपुरी सीट से सुमेला के निर्दलीय केपी सिंह 70 साल के कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह से 47 साल छोटे । केपी सिंह कक्का जु के नाम से फॉर्म भरकर प्रत्याशी ने अपने हलफनामें में अपना नाम कृष्णपाल यादव पुत्र रघुवीर सिंह निवासी सुमेल तहसील बदरवास बताया है बीएससी पास केपी सिंह के हाथ में 20000 केस में पत्नी पर ₹10000 खाते में 262.31 पत्नी के ₹2100 है पत्नी पर 1 दिसंबर 1.16 लाख रुपए का दो तोला सोना 1 किलो चांदी सुमेला के आवासिय मकान में हिस्सा 2.08 लाख की अचल संपति है सुमेला के केपी सिंह 70 साल के कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह से 47 साल छोटे हैं

पिछोर सीट

काली पहाड़ी के केपी सिंह(37) पांचवी पास अरविंद नाम का निर्दलीय भी मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी केपी सिंह 37 साल निवासी ग्राम काली पहाड़ी ने नामांकन भरा है । हलफनामे में पूरा नाम कृष्णपाल सिंह पुत्र जंडेल सिंह शैक्षणिक योग्यता पांचवी पास बताया है पिछोर सीट से ही मुहारी कला गांव के बी ए पास अरविंद लोधी ने भी फॉर्म भरा है जबकि यहां से कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद लोधी ग्राम मुहरिकला का नामांकन दाखिल है ।पिछोर सीट से ग्वालियर के जलालपुर गांव के राकेश लोधी ने निर्दलीय फॉर्म भरा है वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी सबसे पहले फॉर्म भर चुके थे सोमवार को निर्दलीय प्रीतम लोधी निवासी ग्राम पडारा का नामांकन भी भरा है

पोहरी :- सुरेश धाकड़ का तीसरा व कैलाश का दूसरा नामांकन बसपा प्रत्याशी प्रधुम्न की चल अचल दोनों में संशोधन

भजाप प्रत्याशी सुरेश धाकड़ ने तीसरा नामांकन दाखिल किया है ।हालांकि किसी तरह का संशोधन नहीं है पहले दो फॉर्म भरे थे । कांग्रेस के कैलाश कुशवाहा ने दूसरा नामांकन मारा है जिसमें संशोधन नहीं है हालांकि बसपा के प्रधुम्न वर्मा ने दूसरा फॉर्म भरा है जिसमें चल चल दोनों में संशोधन किया है । प्रदबुमन की पहले फॉर्म में चल संपत्ति 120.85 लाख थी । कर्ज देने की राशि बढ़ने से दूसरे फॉर्म में 123.85 दर्ज हो गई है ।अचल संपत्ति पहले 812.50 लाख थी दूसरे फॉर्म में विरासत के कॉलम में उल्लेख करने के बाद राशि 897. 50 लख रुपए हो गई है।

करेरा के प्रागीलाल लाल के पहले फॉर्म में “निरंक ” अब दूसरे में “लागू नहीं”

कांग्रेस प्रत्याशी ने सोमवार को दूसरा नामांकन भरा है । पहले फॉर्म में निरंक शब्द लिखा था जो कि दूसरे फॉर्म में लागू नहीं लिखा है। पहले इनकम में सिर्फ कृषि दर्शाई थी दूसरे फॉर्म में वेतन उल्लेख किया है। वहीं कोर्ट केस व दूसरी पत्नी की जानकारी छुपाने पर वजह से फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है इसलिए कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पत्नी मिथला जाटव का नामांकन भी भरवा दिया है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें