विधान सभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग में तीन लोगों से 5.56 लाख नगद जप्त

विधान सभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग में तीन लोगों से 5.56 लाख नगद जप्त

शिवपुरी पुलिस द्वारा थाना सुभाषपुरा, तेंदुआ, बामौरकलां द्वारा एफएसटी टीम के साथ मिलकर कार्यवाही करते हुये चैकिंग के दौरान कुल 556500 रुपये नगद चैकिंग के दौरान जप्त किए गए ।

शिवपुरी..
. आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत थाना सुभाषपुरा, थाना बामौरकलां एवं थाना तेंदुआ द्वारा एफएसटी टीम के साथ मिलकर वाहन चैकिंग की गई, चैकिंग के दौरान पुलिस व एफएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में 5520000 रु. नगद जप्त गये है ।
धानसभा चुनाव 2023 मे एसएसटी नाका- भानग़ड पर आज दिनांक 28.10.2023 को पुलिस टीम एवं राजस्व टीम द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन क्रमांक MP07ZC9349 मे अब्दुल पुत्र शाकिर रहमान 30 साल निवासी बस स्टेण्ड के पास खनियाधाना से एक लाख बारह हजार पाँच सौ (112500)रुपये जप्त किये गये।
इसी प्रकार थाना तेंदुआ द्वारा आज कोटा नाका बॉर्डर चेकिंग के दौरान कार से एक लाख चवालीस हज़ार रूपेय जप्त किए गए ।
आज दिनांक को मसीद घाट बॉर्डर पर चैकिंग के दौरान थाना बामोरकला टीम एवं एसएसटी टीम द्वारा करनाल निवासी राजीव सिंह खत्री के पास से 3 लाख रुपए कैश जप्त किए गए ,जिनका ब्यौरा मांगॆ जाने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें