ग्रामीणों ने किया बिजली विभाग का घेराव,बोले समय पर बिजली नहीं मिलने के कारण हो रही फसल चौपट,कोलारस का मामला

ग्रामीणों ने किया बिजली विभाग का घेराव,बोले समय पर बिजली नहीं मिलने के कारण हो रही फसल चौपट,कोलारस का मामला

शिवपुरी जिले के कोलारस तहसील के मोहराई गांव के ग्रामीणों ने आज एकत्रित होकर विद्युत कार्यालय का घेराव कर दिया ग्रामीणों ने बताया कि उनको समय पर बिजली न मिलने की वजह से समय पर खेती नहीं कर पा रहे हैं।

किसान बिजली संकट की वजह से समय पर खेत की सच्चाई नहीं कर पा रहे हैं। गौरतलब है कि इस समय किसान को बिजली की जरूरत है। जरूरत के समय जब मोहराई के किसानों को समय पर बिजली नहीं मिली तो किसान कोलारस विद्युत कार्यालय पर पहुंचकर घेराव कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि मोहराई गांव में 9 घंटे की जगह 2 घंटे ही बिजली मिल रही है। इस वजह से वह है अपने खेतों की समय पर सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। 15 दिनों में प्रति किसान की महज दोबीघा जमीन ही सिंचित हो सकी है। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने लाइनमैन से की लेकिन लाइनमैन द्वारा बिजली फाइट का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया जाता है। इसकी शिकायत मोहराई के लगभग 50 लोगों ने एकत्रित होकर इसकी शिकायत कोलारस विद्युत कार्यालय पर पहुंचकर दर्ज कराई है और समस्या के समाधान की मांग की है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें