बंदर के झपट्टे से छत से नीचे गिरी महिला,अस्पताल में भर्ती,देहात थाने का मामला

बंदर के झपट्टे से छत से नीचे गिरी महिला,अस्पताल में भर्ती,देहात थाने का मामला

शिवपुरी…माधव राष्ट्रीय उद्यान की वजह शिवपुरी चारों तरफ से जंगल से घिरी हुई है । इसलिए अधिकतर जंगल से भागकर बंदर शहर की और आ जाते है । कभी कभी ये बंदर लोगों के लिए परेशानी का सबब भी बन जाते है । आज देहात थाना अंतर्गत पुरानी शिवपुरी में आज बंदर की वजह से एक महिला छत से गिर पड़ी। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।
जानकारी के अनुसार राजा बेटी पत्नी सुरेंद्र जाटव आज छत से गेंहू भरने जा रही थी तभी अचानक एक बंदर ने आकर महिला पर झपट्टा मारा । बंदर को एक दम देखकर महिला डर गई और हड़बड़ाहट में उसका पैर फिसलने से महिला छत से गिर पड़ी । जिसे परिजन द्वारा महिला का लिए जिला अस्पताल में कराया जा रहा है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें