पुलिस थाना सतनवाडा द्वारा एक आरोपी से अवैध आठ पेटी शराब कुल 400 क्वार्टर कीमती 27250 है जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार |

पुलिस थाना सतनवाडा द्वारा एक आरोपी से अवैध आठ पेटी शराब कुल 400 क्वार्टर कीमती 27250 है जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार |

शिवपुरी…आगामी विधानसभा चुनाव- 2023 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिहं भदौरिया द्वारा अबैध शराब बनाने एवं बेचने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतू सम्पूर्ण शिवपुरी जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है उक्त अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले, नगर पुलिस अधीक्षक श्री संजय चतुर्वेदी के सतत मार्गदर्शन में दिनाकं 24.10.2023 को थाना प्रभारी सतनवाडा उनि. राज कुमार सिहं चाहर को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि चंदनपुरा मे रवी धाकङ अपनी परचून की दुकान पर अवैध शराव वेच रहा है। सूचना पर से थाना सतनवाडा पुलिस के द्वारा मुखविर की सूचना पर आरोपी रवी धाकङ पुत्र नन्दकिशोर धाकङ उम्र 24 साल निवासी ग्राम चंदनपुरा थाना सतनवाडा के कव्जे से आठ पेटी मदिरा जप्त की जिसमे दोनो प्लेन 350 क्वार्टर एवं मशाला मदिरा के 50 क्वार्टर कुल 400 क्वार्टर होकर, कुल 72 लीटर होकर, कुल कीमती 27250 है । को विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया । वाद अपराध क्रमांक 155/2023 धारा 34(2) आवकारी एक्ट का पंजीवद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सतनवाडा उनि. राज कुमार सिंह चाहर, प्रआर 228 उदय सिह तोमर, प्रआर 336 नीरज सेगर, प्रआर 134 सुरेन्द्र सिह सुमन, आर 1034 दीपक किरार, आर 780 विमलेश शाक्य व आर 1103 उमेश लोधी का सराहनीय योगदान रहा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें