त्योहारों को मददेनजर बेहतर सफाई व्यवस्था हेतु डॉ केशव सिंह सगर (सी.एम.ओ.)ने ली सफाई दरोगाओं की बैठक

त्योहारों को मददेनजर बेहतर सफाई व्यवस्था हेतु डॉ केशव सिंह सगर (सी.एम.ओ.)ने ली सफाई दरोगाओं की बैठक
साफ-सफाई हेतु शहर के नागरिकों से सुझाब लेनें के- दियें दिशा निर्देश


शिवपुरी । नगर पालिका सी.एम.ओ. डॉक्टर केशव सिंह सगर ने शहर के सभी छः सफाई दरोगाओं की बैठक ली जिसमें आगामी दिवस में त्योहारों को ध्यान में रखते हुये सभी को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखे व प्रत्येक वार्ड में कचरा गाडी जा रही है या नही उसको देखें सभी सफाई दरोगा अपने अपने-अपने क्षेत्र से एक टीम का गठन भी करेगें जिसका काम होगा कि वह पुरे क्षेत्र का प्रति दिन भ्रमण कर लोगों से प्रतिदिन होनें वाली साफ-सफाई के संबध में सुझाब व लोगों कि समस्याओं को नोट करें जिससे नागरिकों कि समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जा सके और लोगों के द्वारा दिये गये आवश्यक सुझावों को अमल में लाया जा सके । जिससे लोगो को नगर पालिका कि साफ-सफाई से संबधित शिकायतों के लिये नगर पालिका कार्यालय के चक्कर नही काटने पढेंगें सभी अपने क्षेत्रों में नगरिकों से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने व घरों से निकलने वाले कचरे को गीला-सुखा अलग-अलग करने हेतु कचरे के प्रथकीकरण कि प्रक्रिया के लिए लोगों से अपील करें जिससे शहर से निकलने वाले कचरे का उपयोग जैविक खाद बनाने व अन्य कार्याे के लिये किया जा सकेगा। बैठक में अब्दुल अकबर कुरैशी कार्यालय अधीक्षक,योगेश शर्मा स्वच्छता निरीक्षक, अनिल गांगले डोर टू डोर वाहन सुपरवाईजर,धर्मेन्द्र कोरव व सभी सफाई दरोगा उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें