आई.टी.बी.पी. में किया गया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

आई.टी.बी.पी. में किया गया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

शिवपुरी–दूर संचार वाहिनी आई.टी.बी.पी. शिवपुरी में मेडीकल कॉलेज, शिवपुरी के चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ विनोद कुमार सरवईया (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) दूरसंचार वाहिनी आई.टी.बी.पी.द्वारा समस्त पदाधिकारियों एंव हिमवीर परिवारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिमवीर वाईव्ज वेलफेयर एसोसिएशन महानिदेशालय आईटीबीपी के दिशा निर्देशानुसार दूरसंचार, संचार एवं सूचना प्राघौगिकी संस्थान शिवपुरी के हिमवीर परिवार के सदस्यों के लिए नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि जब हम शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होंगे तभी मानसिक रूप से स्वस्थ्य रह सकते हैं, जिसके लिए हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है।

शिविर के दौरान मेडीकल कॉलेज शिवपुरी की चिकित्सक डॉ. शिखा जैन स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. शम्मी जैन बाल रोग विशेषज्ञ तथा आई.टी.बी.पी. के डॉ विनोद कुमार सरवईया (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) एवं वाहिनी की चिकित्सा टीम द्वारा वाहिनी के पदाधिकारियों, हिमवीर परिवार की महिला सदस्याओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर के दौरान 18 महिलाओं तथा 12 बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके लिए जरूरी परामर्श दिया गया। साथ ही मौसमी बीमारियों तथा साफ-सफाई के बारे में जागरूक किया गया। डॉ विनोद कुमार सरवईया (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) दूर संचार वाहिनी, द्वारा वाहिनी के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया गया कि आपके स्वास्थ्य को ध्यान में रखतें हुए समय-समय पर इस प्रकार की चिकित्सा शिविरों का आयोजन करते रहेंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें