टिल्लू चोर और सिलेंडर चोर पकड़े फिजिकल पुलिस की कार्यवाही

टिल्लू चोर और सिलेंडर चोर पकड़े फिजिकल पुलिस की कार्यवाही

शिवपुरी… जिले की फिजिकल थाना पुलिस ने
रविवार को 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने
में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अलग-अलग जगह से चोरी किए गए 3 टिल्लू पंप और एक गैस सिलेंडर जब्त किया है। फिजिकल थाना प्रभारी रजनी चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के नरेंद्र नगर छत्री रोड से एक टिल्लू पंप चोरी के मामले में पुलिस ने शक के आधार पर अशोक पुत्र खेमू कुशवाह 40 साल निवासी ग्राम मडोरीपुरा थाना
कररा हाल टी. व्ही. टावर के नीचे शांति नगर
कॉलोनी शिवपुरी एवं सोनू कोली पुत्र रामसेवक कोली उम्र 37 साल निवासी ग्राम मडोरीपुरा थाना करैरा को पकड़ा। पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने नरेन्द्र नगर समेत अलग अगल स्थानो से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 टिल्लू पंप और एक गैस सिलेंडर जब्त किया
है। थाना प्रभारी रजनी चौहान ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर बदमाश है। जिन ऊपर नकबजनी मारपीट अवैध हथियार सहित डकैती की योजना बनाने के अपराध दर्ज है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका:
निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, सउनि अजय सिंह तोमर, प्र. आर. 331 राजवीर सिंह, प्र. आर. 05 केशव तिवारी प्र. आर. 340 विजय सेंगर, प्र. आर. 585 जितेन्द्र परिहार, आर. 897 शकील खाँनस आर 68 विजय मीणा, आर. 755 पुष्पेन्द्र सिंह रावत, सैनिक 288 बाथम की विशेष भूमिका रही।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें