चोर पहचानने वाले व्यक्ति को 11 हजार का इनाम: टी आई करैरा

चोर पहचानने वाले व्यक्ति को 11 हजार का इनाम: टी आई करैरा
करैरा में रात में चोर सक्रिय, तीसरी आंख में कैद हुए चोर,


करैरा: नगर में लगातार हो रही चोरियो को लेकर करैरा थाने प्रभारी सुरेश शर्मा ने चोर की पहचान कर सूचना देने वालो को 11 हजार रु का इनाम दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने एचडीएफसी बैंक के पास एक गली की फुटेज जारी करते हुए कहा है कि रात में 2 लोग भागते हुए दिखाई दे रहे है। शायद ये वो ही लोग हो सकते है जो चोरी कर रहे है। इनकी पहचान होने पर पूरा मामला की जानकारी लगाई जा सकती है। उल्लेखनीय है नगर में बाईक चोर सक्रिय है, गत दिवस मार्केटिंग के पीछे स्थित भारती निवास से ताला तोड़कर बाईक चुरा ले गए थे। इसी तरह नगर में अनेक स्थानों पर छूट पुट घटनाएं प्रतिदिन घटित हो रही है। टी आई सुरेश शर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि इस प्रकार के संदिग्ध लोग दिखाई दे, या पहचान होने पर मेरे मोबाइल नंबर 9977302003 पर व्हाट्सएप या फोन करके जानकारी दे सकते है, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें