बेहतर और पूर्ण कचरा प्रबंधन ही हमारी प्रथमिता है- डॉ केशव सिंह सगर (सी.एम.ओ.)

बेहतर और पूर्ण कचरा प्रबंधन ही हमारी प्रथमिता है- डॉ केशव सिंह सगर (सी.एम.ओ.)
डोर टू डोर वाहन चालकों की बैठक में दियें दिशा निर्देश


शिवपुरी । आज नगर पालिका सी.एम.ओ. डॉ केशव सिंह सगर ने डोर टू डोर कचरा वाहन चालकों की बैठक ली जिसमें शहर से निकलनें वाले कचरे का सौ प्रतिषत कचरा कलैक्षन हेतु चालक व उनके हेल्परों को समझाईष दी व यह भी बताया गया की प्रत्येक वार्ड में जाने वाली कचरा गाडीओं के रूट चार्ट के अनुसार दिये गये समय पर गाडी उक्त स्थल पर पहुच जानी चाहिये जिससें नगरिकों इंतजार नही करना पढेगा और शतप्रतिशत कचरा डोर टू डोर वाहन में डाला जायेगा। साथ ही डोर टू डोर वाहन सुपर वाईजर को दिशा निर्देश भी दिये गये कि सभी गाडियों की जी.पी.एस. अनिवार्य रूप से चालू होनी चाहिये जिससे प्रत्येक गाडी को हम मॅानिटरिंग भी कर सकेगें कि कोनसा वाहन चालक अपने रूट अनुसार वार्ड में गाडी ले जा रहा है अथवा नही जिसके विरूद्व उक्त वाहन चालक पर सख्त कार्यवाही भी की जा सकेगी। और सभी वाहन चालक अपने-अपने क्षेत्र से ऐसे लोगों को भी चिंहित करें जो प्रति दिन गाडी जाने से बाद भी कचरा नहीं डाल रहें है और अपने आस-पास गंदगी पैदा कर शहर को गंदा कर रहे है उनकी लिस्ट अपने प्रभारी को दें जिससे उनके खिलाफ चालानी व अन्य वैद्यानिक कार्यवाही भी कि जा सके। बैठक में अबदुल अकबर कुरैशी कार्यालय अधिक्षक,योगेश शर्मा स्वछता निरिक्षक, अनिल गांगले डोर टू डोर वाहन सुपरवाईजर व पंकज शर्मा सहित समस्त डोर टू डोर वाहन चालक उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें