शिवपुरी से देवेंद्र जैन तो कोलारस से महेंद्र यादव और पोहरी से फिर सुरेश को मौका

ब्रेकिंग

बहुप्रतीक्षित भाजपा की सूची आ गई है जिसमे शिवपुरी से देवेंद्र जैन कोलारस से महेंद्र यादव और पोहरी से सुरेश धाकड़ रांठखेड़ा को टिकिट दिया गया है

बीजेपी की 92 प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी,

ग्वालियर चंबल संभाग से 14 विधानसभाओं पर प्रत्याशी उतारे।

ग्वालियर दक्षिण से पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह एवं ग्वालियर पूर्व से पूर्व मंत्री माया सिंह को मिला मौका।

भिंड से नरेंद्र सिंह कुशवाहा और मेहगांव से राकेश शुक्ला को दिया टिकट,

मुरैना की जौरा विधानसभा से मौजूदा विधायक सूबेदार सिंह राजोदा और अंबाह SC से कमलेश जाटव को मिला मौका।

शिवपुरी से देवेंद्र कुमार जैन, पोहरी से सुरेश राठखेड़ा, और कोलारस से महेंद्र यादव बने प्रत्याशी,

दतिया के भांडेर SC से घनश्याम पिरोनिया को मिला टिकट,

गुना के बमोरी से महेंद्र सिसोदिया चुनावी मैदान में उतारे

अशोकनगर की सीट SC पर जसपाल सिंह, मुगावली से बृजेंद्र सिंह यादव को मिला मौका।

श्योपुर के विजयपुर विधानसभा से बाबूलाल मेवरा को बनाया भाजपा ने प्रत्याशी।

देखे लिस्ट

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें