माधव नेशनल पार्क में टाइगर की कॉलर आईडी काम नहीं कर रही बदलने आएंगे हाथी

माधव नेशनल पार्क में टाइगर की कॉलर आईडी काम नहीं कर रही बदलने आएंगे हाथी

माधव नेशनल पार्क में लगाई थी तीन टाइगरों को कॉलर आईडी


शिवपुरी….माधव नेशनल पार्क में तीन टाइगर में से से नर टाइगर की कॉलर आईडी खराब होने के कारण काम करना बंद कर दिया है। कॉलर आईडी बदलने के लिए कुनो नेशनल पार्क से हाथी बुलवाए जा रहे हैं जानकारी के मुताबिक माधव नेशनल पार्क शिवपुरी में शिवपुरी की पूर्व रेंज में दो मादा व एक न टाइगर मार्च 2023 में लाकर छोड़े गए थे। तीनों टाइगरों को आए करीब 7 महीने से ज्यादा वक्त बीत चला है । पार्क प्रबंधन के मुताबिक टाइगर की कॉलर आईडी काम नहीं कर रही है इससे टाइगर की लोकेशन का पता नहीं चल पा रही। हालांकि स्टाफ को टाइगर नजर आ रहा है । कॉलर आईडी बदलने के लिए कुनो टाइगर रिसोर्ट से हाथी मंगवाए हैं । वहीं सूत्रों की माने तो एक मादा टाइगर की भी सैटेलाइट लोकेशन पिछले 8-10 दिन से नहीं मिल रही है । ना ही स्टाफ को दिखाई दे रही है इसलिए मादा टाइगर को लेकर पार्क प्रबंधन कुछ कहने से बच रहा है ।
इनका कहना है ।
नर टाइगर की कॉलर आईडी काम नहीं कर रही हालांकि स्टाफ को टाइगर नजर आ रहा है कुनो नेशनल पार्क से हाथी मंगवाए हैं कॉलर आईडी बदलकर निगरानी रखी जाएगी
उत्तम शर्मा
सीसीएफ एवं संचालक माधव नेशनल पार्क शिवपुरी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें