स्कूल में मिट्टी से खेल रही 4 साल की छात्रा में टीचर ना जड़े चांटे,बाल आयोग में की शिकायत

स्कूल में मिट्टी से खेल रही 4 साल की छात्रा में टीचर ना जड़े चांटे,बाल आयोग में की शिकायत

शिवपुरी….शहर के सेंट चार्ल्स स्कूल में पढ़ने वाली 4 वर्षीय छात्रा में हिंदी पढ़ाने वाली शिक्षिका ने इसलिए चांटे मार दिए क्योंकि वहां मिट्टी से खेल रही थी । 3 चांटे लग जाने से से छात्रा के गाल पर सूजन आ गई और उंगलियों के निशान भी छप गए यह निशान जब घर में आई तब अभिभावकों ने निशान देखे तो इसकी शिकायत बाल आयोग में की । 4 साल की छात्रा अनामिका के पिता चौधरी अरविंद जैन ने बताया कि उनकी बेटी रोज की तरह स्कूल में पढ़ने गई थी जब वह अपने सहेली के साथ ग्राउंड में मिट्टी से खेल रही थी तभी हिंदी के टीचर जुम्मा लकड़ा ने गुस्से में जाकर उसके एक साथ तीन कहते चढ़ दिए इसलिए वह रो पड़ी और सूजी हुई गाल को लेकर जब घर आई तो पता चला कि टीचर की उंगलियों के निशान अब तक छाप रहे हैं । इसकी शिकायत अभिभावकों ने जब क्लास टीचर श्रुति से की तो वहां बोली की हिंदी टीचर जुम्मा लकड़ा ने की है इस संबंध में प्राचार्य का कहना है कि वह शुक्रवार को स्कूल नहीं पहुंची थी शनिवार को पेरेंट्स से बात करने के लिए बुलाया है। हालाकि पेरेंट्स ने इसकी शिकयत बाल आयोग में भी कर दी है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें