पुलिस थाना दिनारा द्वारा 05 हजार रूपये के इनामी बदमाश को 06 अवैध हथियारों व राउण्डों के सिकंदरा नाका दिनारा से किया गिरफ्तार ।

शिवपुरी पुलिस ने इनामी बदमाश को अवैध हथियारों के साथ दबोचा
पुलिस थाना दिनारा द्वारा 05 हजार रूपये के इनामी बदमाश को 06 अवैध हथियारों व राउण्डों के सिकंदरा नाका दिनारा से किया गिरफ्तार ।

शिवपुरी..दिनारा थाना प्रभारी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक इनामी बदमाश को पकड़ लिया है । थाना प्रभारी संतोष भार्गव द्वारा मय फोर्स के इलाका गश्त कर अंतर्राजीय चैक पोस्ट नाका सिकन्दरा वैरियर दिनारा पर चैकिंग हेतु फोर्स तलव किया व नाका प्रभारी निरीक्षक अश्विन खरे आईटीआई एवं टीएसआई के.के.गोस्वामी को साथ लेकर सिकन्दरा वैरियर पर चैकिंग के दौरान मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति दतिया दिनारा रोड पर एक पिठ्ठू बैग टांगे हुये खडा हुआ है जिसमें वह व्यक्ति अधिक संख्या में अवैध हथियार कट्टे व राउंड रखे हुये है और वह उन कट्टो को बेचने के लिये रात में ले जा रहा है उक्त मुखविर सूचना पर हमराह फोर्स को अवगत कराकर मुखविर के वताये स्थान सिकन्दरा वैरियर चैक पोस्ट के पास दतिया दिनारा रोड तिराहा पर एक व्यक्ति पिठ्ठू बैग टांगे हुये दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेरकर पकडा एवं उक्त व्यक्ति के पास टांगे हुये वैग को खोलकर चैक किया तो उसमें हाथ के बने हुये हथियार देशी कट्टे लोहे एवं पीतल के वैग में रखे थे जिन्हें गिनकर देखा तो कुल 06 कट्टे थे एवं बारह 315 बोर के जिंदा राउंड बैग में कट्टो के साथ रखे हुये थे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बाकर उर्फ बाखर खां पुत्र हवलदार खां उम्र 46 साल निवासी ग्राम ईंटारोरा थाना इंदरगढ जिला दतिया म.प्र. का होना वताया आरोपी के कब्जे से 06 देशी हाथ के बने हुये लोहे एवं पीतल के कट्टो को मय 12 जिंदा राउंड जिसमें एक कट्टे की कीमती करीब दस हजार रुपये 06 कट्टों की कीमती करीब 60,000/-रु. एक राउंड की कुल कीमत 150/- रु. बारह राउंड की कीमती 1800/- रु. कुल कट्टा राउंड की कीमत 61800/-रु. एवं आरोपी बाकर उर्फ बाखर खां को मौके पर विधिवत गिरफ्तार किया गया उक्त व्यक्ति से विस्तृत पूछताछ की तो पता चला की उक्त आरोपी बाकर उर्फ बाखर खां पुत्र हवलदार खां निवासी ईंटारोरा थाना इंदरगढ का थाना दिनारा पर पूर्व से माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रं. 2062/16 एवं अप क्रं. 423/16 धारा 34(2) आवकारी एक्ट में स्थाई वारंट में गिरफ्तारी की आवश्यकता होने से एवं पूछताछ पर आरोपी द्वारा अन्य घटनायें थाना नरवर क्षेत्र में करना वताया है जिस पर से जानकारी प्राप्त की तो जानकारी प्राप्त हुई की आरोपी बाकर खां पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी द्वारा उदघोषणा इनाम /पु.अ. /शिव. /सी.आई.डी./ए.डी./26/23 दिनांक 08.02.2023 को अपराध क्रमांक 342/22 धारा 365 ता.हि. इजाफा धारा 364क , 394 ता.हि. 11/13 एम पी डी पी के एक्ट थाना नरबर जिला शिवपुरी एवं अपराध क्रमांक 423/2016 धारा 34(2) आवकारी एक्ट थाना दिनारा जिला शिवपुरी मे गिरप्तारी हेतु आरोपी पर पांच हजार रुपये के इनाम की उदघोषणा इनाम घोषित की गई है । आरोपी शातिर बदमाश है व आरोपी से पूछताछ पर वताया गया कि वह जल्द की कोई गंभीर अपराध घटित करता अगर पकडा न जाता तो कई दिनों से अपराध करने की कोशिस में था। आरोपी बदमाश को माननीय न्यायालय करैरा पेश किया जा रहा है।
उक्त शातिर फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किए जाने में थाना प्रभारी दिनारा श्री संतोष भार्गव, सउनि विनोद गौतम , सउनि विवेक भट्ट ,सउनि सुल्तान सिंह, नाका प्रभारी निरीक्षक अश्विन खरे आईटीआई ,टीएसआई के.के.गोस्वामी प्र.आर. 252 हिमांशु चतुर्वेदी,प्र.आर. 928 दीपक उपाध्याय ,प्र0आर0 498 अशोक तिवारी,प्र0आर0 401 सेवाराम पाण्डे,प्र0आर0 439 मृत्युजंय,आर0 323 योगेश मिश्रा, आर. 778 रामवीर बघेल,आर. 175 रमाशंकर मांझी ,आर. 747 मनोज यादव ,आर.133 सोनू साहू ,आर0 193 अरविंद मांझी,आर. 240 पीकेश कुमार , आर. 726 रामपाल जाट,आर. 267 विकास दुबे ,आर.777मनीष गोस्वामी,सै.276 धर्मपाल, की सराहनीय भूमिका रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें