पूर्व जनपद सदस्य मेहरबान सिंह की सड़क दुर्घटना में। मौत,कोलारस थाने का मामला ।
शिवपुरी(कोलारस)…. पूर्व जनपद सदस्य मेहरबान सिंह परिहार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई । जबकि उनके साथ बैठे दो अन्य लोग घायल हो गए है ।
जानकारी के अनुसार पचावली गांव में एक पानी की टंकी बन रही है । जिसका समान लेने उड़ीसा से आए दो मजदूर पिंटू कुमार पिता राम दहिया और मंटू कुमार पिता राजेश गांव के ही पूर्व जनपद सदस्य मेहरबान सिंह पुत्र श्री लाल परिहार के साथ बाइक से सामान लेकर आ रहे थे । तभी पचावली पुल पर सामने से आ रहे आइसर(मिनी ट्रक) लोडिंग गाड़ी ने टक्कर मार दी । तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों गंभीरों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया जा रहा था । लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मेहरबान सिंह ने दम तोड दिया । बाकी दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है । पुलिस ने मामला कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है ।