बाथरूम में बैठकर बेच रहा था शराब 20 पेटी बोल्ट बीयर और 03 पेटी प्लेन शराब सहित कुल 212 लीटर अवैध शराब पकड़ी।

बाथरूम में बैठकर बेच रहा था शराब

20 पेटी बोल्ट बीयर और 03 पेटी प्लेन शराब सहित कुल 212 लीटर अवैध शराब पकड़ी।

करैरा थाने की कार्यवाही।

शिवपुरी(करैरा)…. करैरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आज 212 लीटर अवैध शराब पकड़ी है । जिसमे 12 पेटी बोल्ट बीयर की और 03 पेटी अवैध शराब की बरामद हुई है । पुलिस ने आरोपी को पकड़कर अपराध कायम कर लिया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार करैरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हाईवे पर स्थित पृथ्वी ढाबा पर एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है । मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस पृथ्वी ढाबे पर पहुंची तो आरोपी बाथरूम से क्वार्टर निकाल कर बेच रहा है । पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश की । पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया । पूछने पर उसने अपना नाम रतिराम जाटव पुत्र हरिराम जाटव (40) निवासी ग्राम फतेहपुर थाना करैरा होना बताया । जब पुलिस ने बाथरूम चेक किया तो बाथरूम से 03 पेटी प्लेन शराब जप्त की । जब आरोपी से पुलिस ने और पूछताछ कि तो उसने होटल के पीछे 20 पेटी बीयर जो कि भूसे में छिपा कर रखी थी । वो भी बताई उसे भी जप्त किया । पुलिस ने कुल 176000 की शराब जप्त की । पुलिस ने आरोपी पर 34(2) की कार्यवाही कर आरोपी से अभी और पूछताछ जारी है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें