वन मंडलाधिकारी शिवपुरी की मनमानी, ट्रांसफर होने के बाद भी दो रेंजरों को भारमुक्त नहीं किया गया

वन मंडलाधिकारी शिवपुरी की मनमानी, ट्रांसफर होने के बाद भी दो रेंजरों को भारमुक्त नहीं किया गया

शिवपुरी…सामान्य वन मंडल शिवपुरी में पिछले कई वर्षों से पदस्थ दो रेंजरों एक कृष्णपाल सिंह धाकड वन परिक्षेत्र सतनवाडा एवं दूसरे श्री शेलेन्द्र सिंह तोमर वन परिक्षेत्र बदरवास का ट्रांसफर मध्यप्रदेश शासन वन विभाग के क्रमांकF-1/1/4/0090/2023/Sec-1-10 दिनांक 09/10/2023 एवं क्रमांकF-1/1/4/0019/2023/Sec-1-10 दिनांक 08/09/2023को हो चुका लेकिन इसके बावजूद इन्हें आज दिनांक तक नवीन पदस्थापना के लिए भारमुक्त नहीं किया गया, इसके पीछे राजनेतिक शक्तियां लगी हुई है, श्री यादव इनके एजेंट की तरह काम कर रहे हैं, सभी को पता है कि ये लोग शिवपुरी जिले में लम्बे समय से जमें हुए हैं, चुनाव आयोग के साफ निर्देश है कि तीन वर्ष से अधिक समय से पदस्थ अधिकारियों को अन्य जिलों में स्थानांतरित किया जाए, लेकिन श्री यादव मघ्य प्रदेश शासन के साथ साथ चुनाव आयोग के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं , इस तरह से देखना होगा कि वन मण्डलाधिकारी शिवपुरी किस पार्टी के अप्रत्यक्ष समर्थन के लिए ये सब कर रहे हैं।
सर्वविदित है सामान्य वन मंडल शिवपुरी के वनों की हालत तो सभी को पता है, लेकिन जब वन मण्डलाधिकारी श्री सुंधाशु यादव पदस्थ हुए थे तो लगता था कि अब शायद यहां के जंगलों और जंगल की जमीन को वन विभाग के अधिकारी सुरक्षित करने का प्रयास करेंगे लेकिन अब हालात ये है, कि शिवपुरी वन मंडल में जगह जगह अवैध कटाई, अतिक्रमण और अवैध उत्खनन में अवैध खदानों की खबरें तो यहां तक है कि वन रक्षक से लेकर स्वयं वनमण्डलाधिकारी की मिली भगत से चल रही है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें