लाठी से पीट-पीट कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, शव गोबर में दबाकर भागा कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम खैराई का मामला

लाठी से पीट-पीट कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, शव गोबर में दबाकर भागा

कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम खैराई का मामला
मां को बचाने आई बेटी को भी मारी लाठी किया घायल
पुलिस ने आरोपित पर किया केस दर्ज

कोलारस…. कोलारस थानांतर्गत ग्राम खैराई में एक नशेड़ी पति ने शुक्रवार की देर शाम अपनी पत्नी को लाठियों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। इसके
बाद वह उसकी लाश को गोबर के ढेर
में छिपा कर फरार हो गया। महिला को उसके स्वजन उपचार के लिए कोलारस स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्राम खैराई निवासी घनसुंदर पुत्र इमरत लाल धाकड़ उम्र 45 साल नशे का आदी है।इसी के चलते वह गांजा और शराब पीकर आये दिन अपने स्वजन की मारपीट करता रहता है। इसी क्रम शुक्रवार की देर शाम उसने गांजा और शराब का नशा किया तथा घर पर आकर अकारण ही पत्नी रूपवती की
लाठी से मारपीट करना शुरू कर दी। जब रूपवती की बेटी ने मां को पिटता हुआ देखा तो वह अपनी मां के ऊपर लेट गई, लेकिन नशे में धुत्त घनसुंदर
इसके बावजूद भी लाठियां बरसात रहा जिससे उसकी बेटी भी घायल हो गई। जब रूपवती मौके पर ही मौत हो गई तो घनसुंदर ने रूपवती की लाश को घर के बाहर मोहल्ले में पड़े घूरे पर
फेंक दिया और इसके बाद उसके ऊपर गोबर पटक कर लाश को गेवर के ढेर में छिपाकर फरार हो गया, ताकि किसी को कुछ पता न लग सके। हालांकि घनसुंदर को ऐसा करते हुए गांव के
कुछ लोगों ने देख लिया और तत्काल घनसुंदर के पिता इमरत धाकड़ को मामले की सूचना दी। इसके बाद मृतक का पिता व पुत्र घर पहुंचे और गौबर के ढेर में से रूपवती की लाश को बाहर निकाल कर उसे उपचार के लिए कौलारस लेकर आए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पिता से पैसों के लिए झगड़ा तोपुलिस ने दिलाए थे पांच हजार

इमरत का कहना है कि जब घनसुंदर
को इस बात का पता चला कि घर में
रखा सोयाबीन विक रहता है तो वह पिता से पैसों के लिए झगड़ा करने लगा,
ताकि उसे नशा करने के लिए पैसा मिल सके। बकौल इमरत विवाद पुलिस तक पहुंच गया तो पुलिस ने हो उसे समझाते हुए बेटे को शांत करने के लिए उसे इमरत से पांच हजार रुपये दिलवाए थे। उन्हीं पैसों से उसने नशा किया और इसके बाद घर पहुंच कर सारा गुस्सा पत्नी पर निकालते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया।

सोयाबीन बेचने आए थे पिता पुत्र
आरोपित घनसुंदर ने जिस समय इस हत्या कांड को अंजाम दिया उस समय मां बेटी घर पर अकेली थी । आरोपी के पिता के अनुसार पिछले साल घनसुंदर की बेटी की शादी हुई थी । शादी के समय कई लोगों से पैसा उधार लिया था अब वह पैसों की मांग कर रहे है । इसलिए वह सोयाबीन लेकर कोलारस मंडी आया हुआ था ताकि उधार लिए गए पैसे चुका सके । इसी वक्त घनसुंदर ने इस घटना को अंजाम दे दिया

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें