पिछोर के मलाऊनि अगरा गांव में कुएं में मिला महिला का शव लिव इन में रह रही थी मृतिका 5 साल की बेटी का पता नहीं ।

पिछोर के मलाऊनि अगरा
गांव में कुएं में मिला महिला का शव
लिव इन में रह रही थी मृतिका
5 साल की बेटी का पता नहीं ।

शिवपुरी(पिछोर)…. पिछोर थानांतर्गत मलाऊनि अगरा गांव के कुएं में एक 30 साल की महिला का शव गुरुवार को तैरता हुआ मिला है । मृतिका की एक 5 साल की बेटी भी थी जिला अभी तक कोई पता नहीं लगा है । गांव वालों का मानना है कि शायद बेटी भी इसी कुएं में है । पुलिस अब कुएं को खाली करके बच्ची का पता लगाने की कोशिश करेगी ।

जानकारी के अनुसार मलाऊनि अगरा में रहने वाले दीना जाटव(45)की पत्नी की मौत हो चुकी है ।तीन माह पहले कलावती जाटव और उसकी पांच साल की बच्ची अंजली उसे मायापुर के मुहार गांव के बाहर रोड़ पर मिली थी । बातों बातों में कलावती ने दीना को बताया की उसका अब कोई नहीं है और वह अकेली रहती है । चूंकि दीना की पत्नी के मरने के बाद दीना भी अकेला था इसलिए वो कलावती और उसकी बच्ची को अपने घर ले आया । तब से कलावती और उसकी बच्ची दीना के साथ ही रह रही थी ।
इस बात को पूरे तीन माह बीत चुके थे । गुरुवार की सुबह कलावती अपनी बच्ची के साथ कुएं पर नहाने गई थी दोपहर को कुएं में किसी महिला का शव तैरता हुआ दिखाई दिया । ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने पहुंचकर कलावती का शव बाहर निकलवाया । लेकिन कलावती की बच्ची अंजली का भी तक कोई सुराग नहीं मिला है । अब पुलिस शुक्रवार को कुएं का पानी निकालकर अंजली की तलाश शुरू करेगी ।
पुलिस ने कलावती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें