हत्या कर 15 तोला सोना 60000 लूट बच्चों की गुल्लक तक नहीं छोड़ी बैराड़ में घर में घुसकर महिला की हत्या पर लूट का मामला पुलिस अधीक्षक ने भी किया घटनास्थल का निरीक्षण

हत्या कर 15 तोला सोना 60000 लूट बच्चों की गुल्लक तक नहीं छोड़ी
बैराड़ में घर में घुसकर महिला की हत्या पर लूट का मामला पुलिस अधीक्षक ने भी किया घटनास्थल का निरीक्षण

शिवपुरी…बैराड़ थाना अंतर्गत कस्बे में निवासरत कियोस्क संचालक के घर पर दिनदहाड़े लूट और महिला की हत्या की सनसनीखेज वारदात को बदमाशों ने पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया है लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए उन्होंने चाबी से घर में रखी दोनों अलमारी के ताले खोले हैं जब महिला ने विरोध किया तो उसकी हत्या करने के बाद 15 तोला सोना और ₹60000 नगद ले गए उन्होंने बच्चों की गुल्लक तक नहीं छोड़ी ।

उल्लेखनीय है कि बैराड़ में निवासरत कियोस्क संचालक अजय शर्मा की पत्नी चाइना शर्मा की मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे से 1:00 बजे के बीच मौत के घाट उतार कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था । पुलिस को आशंका है की घटना में एक से अधिक बदमाश शामिल हैं बदमाशों को इस बात की भी जानकारी भी कि यहां पर उन्हें बड़ी रकम मिल सकती है उन्होंने वारदात भी दिनदहाड़े अंजाम दी क्योंकि वे जानते थे कि इस समय घर में चाइना अकेली रहती है इससे पुलिस को रैकी का संदेह भी हो रहा है बुधवार को एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया भी बैराड़ पहुंचे और घटना का निरीक्षण किया पुलिस सूत्रों की मां ने तो यह भी संभव है कि मृतका संभवत्ता आरोपियों में से किसी की पहचान गई हो और इसी के चलते उन्होंने चाइना की हत्या करने का निर्णय लिया हो फिलहाल पुलिस हत्या सहित लूट और डकैती अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है

पुलिस की जांच फिलहाल नशेड़ियों के आसपास सिमटी

विश्वसनीय सूत्रों की माने तो पुलिस फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में नशेड़ियों का हाथ होने का अंदेशा लगाकर पूरे मामले की पड़ताल में लगी हुई है फिलहाल घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस ने करीब दो दर्जन नशेड़ियों को पूछताछ के लिए उठाया है पुलिस उक्त लोगों से पूछताछ और हड़ताल करने में लगी है मृतका के पति का कहना है कि बदमाश दिनेश शर्मा के यहां पटा का आमंत्रण देने आए थे उन्होंने अजय शर्मा ग्राम ऐंचवाड़ा में किसी दिनेश शर्मा को नहीं जानते हैं और ना ही गांव में किसी दिनेश शर्मा के यहां पटा है

बेटे ने पुलिया के पास देखे थे तीन संदिग्ध

मां की मौत से बेसुध हो चुका चाइना का 10 वर्षीय बेटा कुणाल अब धीरे-धीरे कुछ हद तक सामान्य होना शुरू हुआ है कुणाल के अनुसार जब वह स्कूल से घर जा रहा था तो घर के पास बनी पुलिया पर उसे तीन लोग खड़े मिले थे तीनों इनको ने उसे देखकर अपने चेहरे छुपा दिए थे ऐसे में संदेह इस बात का भी है कि हो सकता है जो तीन संदिग्ध घर के पास खड़े हुए थे वह इसी बात का इंतजार तो नहीं कर रहे थे कि जैसे ही घर में महिला अकेली हो वैसे ही घटना को अंजाम दे ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें