क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने भेजी लिंक से खाते में से 47000 गायब कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला ।

क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने भेजी लिंक से खाते में से 47000 गायब
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला ।

शिवपुरी….कोतवाली थानांतर्गत एक ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है । जिसमें ठग ने आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने के नाम पर ठग ने खाते से लगभग 47 हजार रुपए उड़ा दिए । पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस अधिक्षक कार्यालय में की है वहां से यह शिकायत साइबर क्राइम को भेज दी है ।

जानकारी के अनुसार फरियादी सतीश पुत्र मंगल सिंह परिहार निवासी ग्वालियर हाल निवासी नक्षत्र गार्डन के पास ने बताया कि 9 तारीख को मेरे पास एक मोबाइल नंबर 9330037265 से फोन आया के आपका कार्ड डी एक्टिवेट हो गया है क्या आप इसे फिर से एक्टिव करना चाहते है । सतीश ने कहा हां करवाना है फिर ठग ने आईसीआईसीआई के नाम से एक लिंक भेजी और उस लिंक में कार्ड डिटेल डलवाई । लेकिन सतीश ने उसे ओटीपी नहीं दिया इसके बाबजूद भी खाते से पांच बार में 14863,14863,10000,7000 और 264 रुपए निकाल लिए । सतीश ने जब मोबाइल लगाकर उससे बात करने की कोशिश की तो ठग ने मोबाइल बंद कर लिया । जिसकी शिकायत सतीश ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कर दी है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें