खनियाधाना पुलिस ने तीन माह पूर्व हुई चोरी का किया खुलासा , 7 लाख के जेवर सहित अन्य सामान ले गया था चोर

खनियाधाना पुलिस ने तीन माह पूर्व हुई चोरी का किया खुलासा , 7 लाख के जेवर सहित अन्य सामान ले गया था चोर

पीड़ित मुकेश के दूर का रिश्तेदार ही निकला चोर

शिवपुरी…खनियाधाना पुलिस ने तीन माह पूर्व हुई चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी के पास से 7 लाख रुपए के जेवर भी बरामद कर लिए है । इस चोरी में रोचक पहलू यह है कि चोर कोई और नहीं फरियादी का रिश्तेदार ही निकला।

जानकारी के मुताबिक 3 माह पूर्व खनियाधाना के मुकेश रजक के यहां चोरी हो गई थी। जिसमे 4 चूड़ी,दो मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमकी,एक पुतईया सोनेकी, 6 मोती सोनेके, एक करधोनी चाँदी की, एक कमर पेटी चाँदी, एक जोड़ी पायल,4चांदी के सिक्के आदि अन्य सामान मिलकर करीब 7 लाख का माल चोर श्री कर ले गए थे । पुलिस घटना के बाद से लगातार जांच में लगी थी । इसकी क्रम में मंगलवार को पुलिस को चोरी करने वाले चोर की जानकारी मिली । पुलिस ने बस स्टैंड से कल्लू उर्फ अरविंद रजक पुत्र पप्पू रजक निवासी खनियाधाना को पकड़ लिया । पुलिस ने पूछताछ के दौरान अरविंद से पूरा माल बरामद कर लिया है । आरोपी कल्लू पीड़ित मुकेश का दूर का रिश्तेदार है । जब मुकेश शादी में गया था तब कल्लू ने इस घटना को अंजाम दिया था । कल्लू को पकड़ने में टी आई रत्नेश यादव उप निरीक्षक अरविंद चौहान और अन्य पुलिस कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका रहीं ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें