व्यापारी को बंधक बनाकर दरोगा प्रवीण त्रिवेदी ने 15 लाख झटके ।

व्यापारी को बंधक बनाकर दरोगा प्रवीण त्रिवेदी ने 15 लाख झटके ।

व्यापारी ने आई जी से लेकर एस पी शिवपुरी तक की शिकायत

शिवपुरी…ASI प्रवीण त्रिवेदी पर राजस्थान के एक व्यापारी ने लूट के आरोप लगाए है । व्यापारी ने आई जी को एक आवेदन देकर ASI प्रवीण त्रिवेदी पर आरोप लगाए है की उसने मुझे और मेरे साथी को रोककर अवैध रूप से हथकड़ी पहनाकर अपने ही निवास पर बंधक बनाकर रख लिया था ,और व्यापारी को अफीम के झूठे केस में फसाने की धमकी देकर लाखों रुपए वसूले है ।

राजस्थान के झालावाड़ जिले के ग्राम बोरबंद थाना बालता में निवास का वाले सुजान सिंह पुत्र गोवर्धन सिंह तंवर ने आई को दिए आवेदन में जिक्र किया है कि मैं भेड़ व्यापारी हूं और भेड़े खरीदने शिवपुरी आया था उस समय रेवाड़ी के भेड़ों के व्यापारी शिवपुरी में ही थे । जब 1 सितंबर को में मेरे दोस्त गिर्राज और ड्राइवर के साथ जीप से में घर लौट रहा था तभी पुलिस ने हमारी गाड़ी रोक ली। asi गिरराज त्रिवेदी के साथ तीन अज्ञात लोगों ने मुझे गिरराज और भरत गुर्जर को उतारकर सफेद रंग की सिफ्ट में बैठा लिया । हमारी गाड़ी अपने साथी को देकर 72 हजार रुपए भी निकाल लिए । पुराने जेल के पास बने कमरे में हथकड़ी लगाकर हमे रखा गया और हमसे कहा तुम अफीम का काम करते हो । प्रवीण त्रिवेदी मुझसे 15 लाख रुपए की मांग करने लगा । और नहीं मगाएं तो अफीम का केस लगा दूंगा । मैने अपने पिता और भाई को बुलाकर 45000 हजार रुपए नगद दिया और बाकी का पैसे फोन पे में डालने की बात कहकर हमे छोड़ दिया । फिर मैने उसे 1 लाख दूसरी बार 90 हजार फिर 1 लाख उसके बाद तीन बार में 99 हजार फोन पे के माध्यम से दिए । उसके बाद मेरे भाई नारायण सिंह ने अपने खाते से 4 लाख 90 हजार नगद निकाल कर प्रवीण के द्वारा बताए गए खाते सूफियान खान के खाते में डाल दिए । घर पहुंचकर फिर 40 हजार दूसरी बार में 4 सितंबर को 20000 रुपए 5 सितंबर को 9 हजार रुपए 6 सितंबर को 22000 रुपए और फिर 8000 रुपए दिए ।

सुजान सिंह ने बताया की एक अखबार में हमने एक ऐसा ही मामला पढ़ा था जिस पर आई जी साहब ने कार्यवाई की थी । बस उस खबर को पढ़कर मुझमें हिम्मत आ गई । और हमने आई जी को शिकायत कर दी । आई जी साहब ने हमें कार्यवाही का आश्वन दिया । अब प्रवीण त्रिवेदी हम पर राजीनामे का दबाव बना रहा है उसके लोग हमें अपने पैसे वापस देने की बात कर रहे है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें