एक शाम मतदाता के नाम कार्यक्रम का आयोजन 8 अक्टूबर को

एक शाम मतदाता के नाम कार्यक्रम का आयोजन 8 अक्टूबर को

शिवपुरी…. आगामी विधानसभा निर्वाचन- 2023 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप प्लान के अंतर्गत एक शाम मतदाता के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 8 अक्टूबर (रविवार) को सांय 7 बजे से तात्याटोपे प्रागंण, राजेश्वरी रोड़ शिवपुरी में आयोजित किया जाएगा।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने बताया कि इसमें विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयीन के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए गीत, संगीत, नृत्य-नाटिका एवं अन्य कला के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। इसमें प्रतिभागी को पहले पंजीयन कराना अनिवार्य है, यह पंजीयन निःशुल्क है। प्रतिभागी की उम्र 12 वर्ष से अधिक हो तथा प्रतिभागी मतदाता जागरुकता संबंधी गीत, गजल, भजन, लोकगीत किसी भी नयी अथवा पूरानी प्रचलित धुन पर गा सकते हैं। गीत में मतदान के प्रति जागरुकता, मतदान के प्रलोभन, लोभ, लालच आदि से दूर रहने एवं शत् – प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने का संदेश होना चाहिए। गीत को काराओके सिस्टम अथवा लाईव ऑरकेस्ट्रा पर भी प्रस्तुति दी जा सकती है एवं गीत अथवा शब्द रचना नई होनी चाहिए। नृत्य एकल अथवा सामूहिक हो सकता है, जिसमें मतदाता को बिना लोभ, लालच के मतदान के लिए प्रेरित करने के संदेश होना चाहिए। नाटक, नाटिक, प्रहसन के माध्यम से भी प्रस्तुति दी जा सकती है। प्रस्तुति एकल अथवा समूह में भी हो सकती है। प्रत्येक प्रस्तुति अधिकतम् दस मिनट की होना चाहिए। प्रत्येक प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। श्री मारावी द्वारा एक शाम मतदाता के नाम कार्यक्रम में अधिक-से-अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की अपील की है।
इस संपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी विवेक श्रीवास्तव (7898433434) प्राचार्य शा.उत्कृष्ट उमावि करमांक-1 शिवपुरी एवं सौरभ गौड़ (7000653045) पीओ डूडा शिवपुरी रहेंगे। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें