थाना कोतवाली पुलिस द्वारा फर्जी वोटरकार्ड तथा आधारकार्ड बनाने वालो का पर्दाफाश कर किया गिरफ्तार

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा फर्जी वोटरकार्ड तथा आधारकार्ड बनाने वालो का पर्दाफाश कर किया गिरफ्तार
शिवपुरी शहर में आये दिन थानों एवं वरिष्ठ कार्यालय में फर्जी आधार कार्ड एवं वोटर कार्ड बनाने संबंधी शिकायते एवं सूचना प्राप्त हो रही थी उक्त घटनाओं को संज्ञान में लेते हुये पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तत्काल थाना कोतवाली से टीम गठित कर संबंधित कम्प्यूटर आँन लाइन की दुकानों पर चैकिंग एवं छानवीन की गई तो पुरानी कलारी के पास फतेहपुर चैराहे से सागर कम्प्यूटर की आँन लाइन दुकान पर बडी मात्रा में फर्जी आधार एवं वोटर कार्ड एवं फर्जी शील (मेडीकल कालेज शिवपुरी) तथा सरपंचों की शील एवं फर्जी दस्तावेज जिन पर से फर्जी आधार कार्ड एवं वोटर कार्ड बनाये जाते थे तथा एक बड़ा गिरोह जो बैंक तथा लोकसेवा केन्द्र पर फर्जी तरीके से लोगों के आधार तथा वोटर कार्ड बिना किसी दस्तावेजों के बनाते थे और लोगों के भविश्य से खिलवाड करते है एवं दस्तावेजों का दुरपयोग कर मोटी रकम कमाते है उक्त आरोपियो के विरूद्ध थाना कोतवाली पर अप0क्र0 722/23 धारा 420, 467,468 भादवि का पंजीबध्द किया गया एवं दो आरोपी गिर0 किये गये जिनसे भारी मात्रा में नकली आधारकार्ड वोटरकार्ड, पैनकार्ड एवं नकली शील जप्त की गयी एवं आरोपियो से पूछताछ कर अन्य साथियो के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली श्री विनय यादव, उनि0 दीपक पलिया, उनि सुमित शर्मा, प्र. आर. 142 नरेश यादव, आर0 206 भूपेन्द्र यादव, आर0 248 भोला ठाकुर, आर0 767 अजीत राजावत की विशेष भूमिका रही।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें