विराट के हाथ में बारूद का गोला फटा बच्चा अस्पताल में भर्ती

विराट के हाथ में बारूद का गोला फटा बच्चा अस्पताल में भर्ती

शिवपुरी….मामला सुरवाया थानांतर्गत करई गांव की है जहां पर घर के बाहर खेलते हुए 8 साल का बच्चा विराट आदिवासी के हाथ में बारूद फट गया । बारूद के फटने से जोर का धमाका हुआ । धमाके की आवाज सुनकर जब विराट का पिता बाहर आया तो उसने देखा की
बताया जा रहा है विराट घर के बाहर कहीं खेल रहा थे खेलते समय वह कहीं से एक बारूद का गोला उठा लाया जिसमे दो तार भी निकले हुए थे । पता नहीं का आज सुबह 08 बजे खेलते समय वो बारूद फट गया । धमाके की आवाज सुनकर जब विराट का पिता बाहर आया तो उसने देखा की विराट के हाथ और पैर में चोटे आई है । पिता उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर आया और बच्चे भर्ती करा दिया है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें