शिवपुरी में एक और बस स्टेण्ड कठमई में बनाया जाये: सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास

शिवपुरी में एक और बस स्टेण्ड कठमई में बनाया जाये: सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास

शिवपुरी। वर्तमान में शिवपुरी शहर में एक बस स्टैण्ड पोहरी रोड पर है सभी जगह से बसें वही आती है जिसमें स्लीपर कोच आगरा भिण्ड अहमदाबाद इटावा ग्वालियर और मुरैना सहित प्रदेश से और प्रदेश के बाहर से आती है इस कारण दोपहर के समय यहाॅं बहुत जाम रहता है इस मार्ग पर नर्सिगं होम, व्यापारिक स्थल, रेलवे स्टेशन एवं अनेक शिक्षण संस्थान सहित पोहरी श्योपुर जाने वाले लोगों का पोहरी रोड पर आना जाना लगा रहता है इस कारण सुबह एवं शाम को यहाॅं काफी जाम लगता है और जनता को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है अधिकांश जिलों में आवश्यकतानुसार दो बस स्टैण्ड संचलित है यदि एक और बस स्टैण्ड ग्वालियर रोड पर कठमई के पास बनता है तो जनता को इससे काफी सुविधा मिलेगी पोहरी रोड पर जाम से होने वाली परेशानी से मुक्ती मिलेगी।
नवीन बस स्टैण्ड बनने से शहरवासियों को रोजगार मिलेगा आटो चालकों की रोजी रोटी चलेगी साथ ही ग्वालियर भिण्ड मुरैना इटावा आगरा से आने वाली बस सीधे बाइपास होकर निकल जावेगी पोहरी बस स्टैण्ड का लोड भी कम हो जायेगा अहमदाबाद इन्दौर से आने वाली बस का ट्राफिक लोड भी बट जायेगा इससे बहुत राहत मिलेगी अभी ग्वालियर बाइपास या घोड़ा पर महिलाओं को उतार दिया जाता है उनकी सुरक्षा हेतु कोई इंतजाम नहीं है असामाजिक तत्वों से खतरा बना रहता है।
सभी जगह आवश्यकतानुसार बस स्टैण्ड है गुना में दो श्योपुर में तीन अशोकनगर में भी दो बस स्टैण्ड के साथ ही रात्री में आने वाली स्लीपर गाड़ियों को जो रोका गया है ं वह समझ से परे है प्रदेश एवं देश में सभी जगह रात्री 10 बजे के बाद स्लीपर कोच शहर में आती है कहीं और रोक नहीं इससे भारी असुविधा का सामना जनता को करना पड़ रहा है।
स्लीपर कोचों के साथ स्कूल बसों को भी शहर में न आने देने से जो समस्या उत्पन्न हो रही है उस पर भी विचार नहीं किया गया स्कूली बच्चों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है स्लीपर कोच सगी में यदि शहर में आयेगी तो व्यापार बढ़ेगा रोजगार मिलेगा और बाहर से आने वाली सवारियों को कितनी असुविधा हो रही है इस पर किसी का ध्यान नहीं है रात्रि में सभी सवारी चैराहे पर उतरेगी तो सुविधा रहेगी बाहर उतरने पर आटो पर मिलते मिलते है तो किराया रात्री में अधिक भोगते है रात्री में चाहे आप बाइपास से निकले या शहर से निकलो पुरे प्रदेश एवं देश में कहीं भी कोई रोक नहीं लगी है केवल शिवपुरी में ही यह व्यवस्था लागू है अनुरोध है कि एक नवीन बस स्टैण्ड कठमई में बनाया जावे और स्लीपर कोचों की शहर में आने हेतु जो बाधा खड़ी की है उसको हटाई जावे केवल भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया जावे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें