रंजना कुशवाह होगी शिवपुरी की नई जिला परिवहन अधिकारी

शिवपुरी। परिवहन विभाग की मंगलवार को जारी हुई तबादला सूची में शिवपुरी जिले का प्रभार सहायक क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी भोपाल रंजना कुशवाह को दिया गया है। रंजना अब शिवपुरी की नई आरटीओ होंगी। पहले शिवपुरी के लिए हृदेश यादव की पदस्थापना की गई थी, लेकिन यादव ने शिवपुरी का चार्ज नहीं संभाला, जबकि यहां पर पदस्थ आरटीओ मधु सिंह शिवपुरी से रिलीव होकर ग्वालियर चली गई थीं।

अभी तक शिवपुरी का चार्ज गुना के आरटीओ रवि बरेलिया पर था। अब जल्द ही रंजना कुशवाह शिवपुरी का चार्ज संभालेगी। जबकि हृदेश यादव के तबादले को संसोधित करते हुए अतिरिक्त क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी जिला धार भेजा गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें