शिवपुरी गुना सांसद के पी यादव को बीच रास्ते में बदमाशों ने रोकासुरक्षाकर्मियों की सतर्कता के चलते बची अनहोनी

शिवपुरी गुना सांसद के पी यादव को बीच रास्ते में बदमाशों ने रोका

सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता के चलते टली घटना

सांसद ने जांच और सुरक्षा के लिए एम पी के गृहमंत्री को लिखा पत्र

शिवपुरी…शिवपुरी गुना सांसद के पी यादव के साथ बीच रास्ते में कुछ बदमाशों ने रास्ता रोककर मोटरसाइकिल उनकी गाड़ी के आगे लगा दी । इस तरह से सांसद की गाड़ी के सामने मोटरसाइकिल लगाना ऐसा लगता है की बदमाश किसी बड़ी वारदात करने की फिराक में थे । लेकिन सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता के चलते तुरंत ही बदमाश को पकड़ लिया गया । और पुलिस के हवाले कर दिया गया ।

घटना 02 अक्टूबर गांधी जयंती की है जब के पी यादव ग्वालियर से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से होकर वापिस अशोकनगर जा रहे थे ।
अपने साथ हुए इस घटनाक्रम की जानकारी उन्होंने पत्र के माध्यम से मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को दी है। और उसकी एक एक प्रति भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, आई जी ग्वालियर , एस पी अशोकनगर और एस पी शिवपुरी को भी दी है ।
पत्र में सांसद यादव ने लिखा है कि वो 02 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से फ्री होकर ग्वालियर से अशोक नगर के लिए निकले थे तभी ईसागढ़ में बहेरिया के नजदीक पहुंचे ही थे कि 4 से 5 मोटरसाइकिलें हमारी गाड़ी के पीछे लग गई वो बार बार हमारी गाड़ी को परेशान कर रहे थे । कभी गाड़ी आगे निकालते तो कभी गाड़ी रोकने का प्रयास कर रहे थे । मेरे सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें ऐसा न करने की बार बार हिदायत दी । ईसागढ़ से 1 किलोमीटर पहले तक सिर्फ 1 मोटरसाइकिल हमारे पीछे रह गई । और उसने हमारी गाड़ी के आगे आकर मोटरसाइकिल लगा दी । उसकी गाड़ी पर एक थैला भी टंगा था हो सकता है उसमे हथियार हो । तुरंत ही सुरक्षाकर्मियों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए उसे पकड़ा और उसे पोल्स के हवाले कर दिया ।

पुलिस ने पकड़े गई आरोपी की पहचान इंदार थानांतर्गत ग्राम तरावली के पवन यादव पुत्र पहलवान यादव के रूप में की है ।पुलिस आरोपी की बाइक जप्त कर 184,185,130 एवम 179 मोटर व्हीकल act ke तहत कार्यवाही की है आरोपी युवक से पूछताछ कर अन्य आरोपी के बातें मालूमात की जा रही है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें