मात्र 35 हजार के लिए मामा ने कुल्हाड़ी दे मारी भांजे के सिर में उधारी के पैसे मांगने आया था भांजा

मात्र 35 हजार के लिए मामा ने कुल्हाड़ी दे मारी भांजे के सिर में

उधारी के पैसे मांगने आया था भांजा

शिवपुरी….पैसे के लेनदेन को लेकर आज रिश्ते तार तार हो गए है। कहीं भाई भाई से लड़ रहा है तो कहीं मामा भांजे से ऐसा ही एक मामला आज जिला अस्पताल में इलाज करा रहे रतिराम जाटव से सुनने को मिला । रतिराम जाटव अपने मामा से अपने पैसे वापस मांगने मामा के गांव जरिया हथौड़ा तहसील नरवर आया था । रतिराम जाटव ने बताया की जब मामा ने ट्रैक्टर खरीदा था तब मामा ने मुझसे 35000 रुपए उधार लिए थे लेकिन बार बार मांगने पर मामा ने वापिस नहीं किया बड़ी मुश्किल से मामा पैसे देने को राजी हुए और मुझे अपने घर बुला लिया मैं अपने भाई के साथ मामा के घर आकर पैसे मांगे तो मामा ने देने से इंकार कर दिया । मामा ने कुल्हाड़ी से मेरा सिर काट दिया जिसमे 17 टांके आए है । रतिराम ने बताया की मेरे भाई को भी पीटा है । मैं मौके पीआर बेहोश हो गया था। मेरी मां ने थाने में जाकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें