पिछोर में रेप पीड़िता को डाक्टर की पहचान के लिए झांसी में लेकर जाएगी पुलिस पार्षद अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर

पिछोर में रेप पीड़िता को डाक्टर की पहचान के लिए झांसी में लेकर जाएगी पुलिस
पार्षद अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर

शिवपुरी….पिछोर थानांतर्गत नाबालिग युवती से
दुष्कर्म और गर्भपात करवाने का आरोपित पार्षद पिछले नौ महीने से पीड़िता को ब्लैकमेल कर उसके साथ लगातार दुष्कर्म कर रहा था। फिलहाल
पार्षद पुलिस गिरफ्त से दूर है। इसके अलावा गर्भपात करने वाले डाक्टर और क्लीनिक की पहचान भी नहीं हो सकी है। डाक्टर और क्लीनिक की पहचान के लिए पुलिस पीड़िता को
झांसी लेकर जाने की बात कह रही
है।
उल्लेखनीय है कि 25 सितंबर को पीड़िता की मां ने उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई कराई थी, पीड़िता की बरामदगी के उपरांत जब पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए तो उसने पार्षद सागर घावरी पर उसके साथ दुष्कर्म करने और गर्भवती
होने पर उसका गर्भपात कराने का आरोप लगाया था। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपित के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर
लिया है। पीड़िता ने पुलिस को दिए बयानों में इस बात का खुलासा किया है कि पार्षद सागर घावरी उसे बहला फुसला कर नवंबर 2022 से उससे
बातचीत कर रहा था। इसके बाद उसने 20 जनवरी 2023 को पाल कालोनी में बने अपने एक मकान में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लया। पीड़िता के
अनुसार पार्षद इस अश्लील वीडियो को प्रसारित करने की धमकी देकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा और जब वह गर्भवती हो गई तो
झांसी ले जाकर उसका गर्भपात करवा दिया। पुलिस के अनुसार आरोपित पार्षद की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है, जल्द ही पार्षद पुलिस की गिरफ्त में होगा। इसके अलावा पिछोर पुलिस का कहना है।
कि मामले में पीड़िता का गर्भपात करने वाले डाक्टर को भी आरोपित बनाकर गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि फिलहाल पीड़िता न तो डाक्टर का नाम बता सकी है और न ही क्लीनिक का नाम। ऐसे में पीड़िता के स्वस्थ होने के उपरांत उसे डाक्टर और क्लीनिक की शिनाख्त के लिए
झांसी ले जाया जाएगा। टीआई यादव के अनुसार डाक्टर की शिनाख्त होते ही उसे आरोपित बनाकर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें