गुना,शिवपुरी व अशोक नगर जिलों में एलिम्को के सहयोग से दिव्यांगजनों हेतु 207 लाख रुपए के सहायक उपकरण वितरित किये।


*सरकार सभी वर्गों के प्रति संवेदनशील है:सांसद डॉक्टर केपी यादव*

सम्पूर्ण लोकसभा में 1407 लाभार्थीयो को 207 लाख रुपये की लागत के सहायक उपकरण वितरित किये

गुना,शिवपुरी व अशोक नगर जिलों में एलिम्को के सहयोग से दिव्यांगजनों हेतु सहायक उपकरण वितरित किये।

भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत जिले के चयनित वरिष्ठ एवं दिव्यांग जनों को जीवन सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु वितरण कार्यक्रम में सांसद डॉक्टर के पी यादव मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा लगाया गया. इसके पूर्व में 24 सितंबर को संपूर्ण देश में 74 स्थान पर इस प्रकार के शिविर आयोजित किए गए थे, जिसका अशोकनगर जिले में सांकेतिक रूप से सांसद डॉक्टर के पी यादव द्वारा शुभारंभ किया गया तथा यह शिविर प्रत्येक ब्लॉक में आयोजित कर आवश्यक सहायक उपकरण दिव्यांग व वरिष्ठजनों को वितरित किए जा रहे हैं।
दिव्यांगजन सहायक उपकरण के माध्यम से अपनी स्वतंत्र कार्य प्रणाली में सुधार करते हुए दिव्यांगता को गोण कर सके,इस उद्देश्य के साथ सरकार वयोश्री व एडिप योजना के माध्यम से परीक्षण शिविर आयोजित कर सहायक उपकरण हेतु दिव्यांग एवं वरिष्ठजनों को चिन्हित कर तदुपरांत वितरण शिविर लगाकर समारोह पूर्वक उनको यह सहायक उपकरण प्रदान किए जाते हैं।
इस प्रकार के शिविर संपूर्ण देश में कुल 74 स्थान पर लगाए गए थे।इस अवसर पर सांसद डॉक्टर केपी यादव ने बताया कि मैंने क्षेत्र के लिए प्रयास किया था,जिसके परिणाम स्वरूप संपूर्ण लोकसभा में अशोक नगर,गुना एवं शिवपुरी जिले में इस प्रकार की परीक्षण शिविर आयोजित किए गए, जिनमें लगभग 207 लाख रुपये की लागत से कुल चिन्हित 1407 दिव्यांग व वरिष्ठजन को सहायक उपकरण वितरित किए गए हैं। आगे भी सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक दिव्यांगजन का परीक्षण कर प्रत्येक दिव्यांग को स्वाभिमान व स्वतंत्रता के साथ अपने जीवन यापन की व्यवस्था की जा सके। इन उपकरणों में ट्राई मोटरसाइकिल,कान की मशीन,बैसाखी,कृत्रिम दांत जैसे अनेक सहायक उपकरण आवश्यकता अनुसार वितरित किए गए हैं।
अतः इस पुनीत कार्य में भागीदारी कर रहे प्रत्येक कार्यकर्ता,भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को)के सहयोगीगण को मैं धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता हूं एवं अपेक्षा करता हूँ कि आप सभी का सहयोग सदैव इसी प्रकार बना रहेगा।
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी,सांसद प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित नागरिक उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें