आज 27 सितंबर को इन फीडरों पर आज विद्युत प्रभाव बंद रहेगा

इन फीडरों पर आज विद्युत प्रभाव बंद रहेगा

शिवपुरी… आरडीएसएस योजना के क्रियान्वयन हेतु 33 के.व्ही. बालाजी धाम फीडर के 11 के.व्ही. फीडरों पर 27 सितंबर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 33 के.व्ही. बालाजी धाम फीडर के 11 के.व्ही हाउसिंग बोर्ड फीडर एवं 11 के.व्ही.कत्थामिल फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक मेडिकल कॉलेज, तात्या टोपे नगर, ठकुरपुरा, द्वारकापुरी, न्यू दर्पण कॉलोनी कत्था मिल, नौहरी, बछौरा, ठकुरपुरा कत्थामिल, बालाजी धाम, कटमई, एस.ए.एफ, बटालियन आसपास का क्षेत्र आदि प्रभावित रहेंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें